फराज सिद्दीकी
द स्वॉर्ड ऑफ़ इण्डिया
खरगूपुर गोंडा । बीती रात एक ओवरलोड truck अनियंत्रित होकर पलट गया।हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ।बीती रात करीब एक बजे आर्यनगर की तरफ से एक ट्रक इटियाथोक जा रहा था।
ट्रक पर भूसी लदा हुआ था।अधिक लोड के चलते जैसे ही ट्रक भवनियापुर उपाध्याय चौराहे के पास पहुंचा।यहां खराब सड़क की वजह से अनियंत्रित होकर एक दुकान के सामने पलट गया।
रात होने की वजह से दुकान के आसपास लोग मौजूद नहीं थे।जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।ट्रक पलटने से भूसी बिखर गई।दुकान के सामने रखी बेंच व मेज क्षतिग्रस्त हो गई।
ग्रामवासी वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि रात होने की वजह से भवनियापुर चौराहे पर कोई मौजूद नहीं था।इस वजह से कोई हादसा नहीं हुआ।
