ब्यूरो चीफ,मो.तलहा हसन खान
द स्वॉर्ड ऑफ़ इण्डिया
निघासन,खीरी । उत्तर निघासन वन एरिया के मझरा पूरब बीट में देर शाम में कुटी से tiger एक साधु को जंगल में उठा ले गया और अपने मुंह का निवाला बना लिया है। शनिवार सुबह जंगल से साधु का कंकाल बरामद हुआ हैं। घटना मझरा रेलवे स्टेशन और खैरटिया के मध्य की बताई जा रही है।
बताया जाता है कि मझरा रेलवे स्टेशन और खैरटिया के मध्य बनी कुटी में गांव भंगहा निवासी मूलचंद उर्फ मोहनदास 60 वर्ष बचपन से रहता था। शुक्रवार देर शाम वह कुटी के बाहर लगे नल पर पानी लेने गया था।

जहां उस पर बाघ ने हमला कर उसे जंगल में खींच ले गया और अपना निवाला बना लिया है। शनिवार सुबह जंगल से साधु के कुछ कंकाल बरामद हुए हैं। तराई क्षेत्र में बाघ के द्वारा आए दिन हो रही इंसानी खून की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है।