द स्वॉर्ड ऑफ़ इण्डिया
समाचार एजेंसी
नई दिल्ली । चीन स्थित दुनिया के सबसे शक्तिशाली रेडियो टेलिस्कोप को शायद धरती के बाहर life के संकेत मिले हैं। चीन के सरकारी मीडिया ने यह दावा किया है। उसके मुताबिक, ‘स्काई आई’ टेलिस्कोप को ऐसे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल मिले हैं,
जो पहले कभी धरती पर नहीं पाए गए। यह किसी अन्य ग्रह से हो सकते हैं। चीन की सरकार से जुड़ी ‘साइंस ऐंड टेक्नॉलजी डेली’ की रिपोर्ट में इसे ‘खोज’ बताया गया।
हैरानी की बात यह है कि बाद में इस सरकारी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट को डिलीट कर दिया।

रिपोर्ट में चीफ साइंटिस्ट झांग टोंजिए के हवाले से कहा गया कि ‘स्काई आई’ को नैरो-बैंड इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल मिले हैं।