“खेला से होगा yoga , तंदुरुस्त और स्वस्थ भारत होगा मेरा”
द स्वॉर्ड ऑफ़ इण्डिया
लखनऊ । प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी का स्वस्थ्य भारत के सपने को साकार करने की एक छोटी सी पहल “ नव अंशिका फाऊंडेशन “द्वारा दो दिवसीय योग जागरूकता अभियान का आयोजन किया गयाI

जिसमे संस्था की अध्यक्ष नीशू त्यागी ने पहले दिन समाज की कामकाजी महिलाओं, घर की जिम्मेदारी संभालने वाली महिलाओं को इस योग शिविर में जोड़ा गया ताकि वह स्वस्थ रह सकें आज बदलते हुए दौर में सिलबट्टे की जगह मिक्सी हाथ से कपड़े धोने के बजाए वाशिंग मशीन और चहल कदमी की जगह एक्सरसाइज मशीनों का इस्तेमाल कर रहीं हैं ।

जिस कारण महिलाओं को स्वस्थ रहने में बहुत बाधाएं आती हैं योग करने से शरीर स्वस्थ रहेगा और कई बीमारियों से दूर भी रहेंगी ,
तथा युवा पीढ़ी को जोड़ने का भी प्रयास किया है।
तन के साथ साथ अपने मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रख सकते हैं, डॉक्टर संगीता पाण्डेय के द्वारा योगा सिखाया गयाI आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “नव अंशिका फाउंडेशन” द्वारा दूसरे दिन योग जागरूकता शिविर में बड़ो के साथ- साथ बच्चो ने भी हिस्सा लिया और सबको योग के फायदे के बारे मे जानकारी दी और बच्चो के खेल कूद का आयोजन भी किया गया ,

जिसमे बच्चों का पसंदीदा खेल बास्केट बॉल भी खेला गया जिसका नेतृत्व ,श्रीमती मंजू बिष्ट ,अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ‘ उन्होंने खेल में योग के बारे मे रोचक जानकारियां और महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।
आयोजन में ,अंशिका त्यागी,सरगुन कलसी, तनिषी वर्मा, रिया जोशी, भानवी सिंह , वंदित मायर,अभिनव त्यागी, रेनू जोशी आदि उपस्थित रहेI

संस्था ने दो दिवसीय योग जागरूकता के अंतिम दिन योग के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन रेल विहार सोसाइटी गोमतीनगर में कियाI