द स्वॉर्ड ऑफ इण्डिया न्यूज़
ज़ैदपुर बाराबंकी | BPL बड़ापूरा प्रीमियर लीक 3 दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मोहल्ला बड़ापूरा में किया गया, जिसका उद्धघाटन बड़ापूरा सभासद सुफ़यान ने फीता काट कर किया |
बड़ापूरा के मैदान में खेले गए इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच मुक्खिन बनाम बड़ापूरा के बीच खेला गया, जिस में मुक्खिन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 55 रन बनाए |
तो वही लक्ष का पीछा करते हुए बड़ापूरा की टीम 50 रन ही बना पाई, इस तरह फ़ाइनल मैच जीत कर मुक्खिन की टीम विजेता रही, और बड़ापूरा की टीम ने उप विजेता का ख़िताब अपने नाम किया |
बता दें कि विजेता टीम में कप्तान बिलाल, अब्दुलबारी, सरफ़राज़, बर्जा, आसिफ, हमज़ा, उमर, व साकिब, सहित सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन का मुजाहिरा किया, जिस वजह से मुक्खिन की टीम विजेता का ख़िताब हासिल करने में कामयाब रही |

इस टूर्नामेंट को सजाने सवारने में पूर्व सभासद हाफ़िज़ुर्रहमान, नियाज़, फैज़, ताहिर, सुफ़यान, साद, उबैदा, आहेसन, ज़्याउर्रहमान, सहाबुद्दीन, जावेद, सलमान, अनस बादशाह, पप्पू, इत्यादि लोगों ने अहम योगदान दिया |