मोनू शर्मा
द स्वॉर्ड ऑफ़ इण्डिया
उरई (जालौन) । ग्राम मुसमरिया स्थान राजकीय इण्टर college मुसमरिया प्रागंण ब्लॉक महेवा जनपद जालौन मे 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे नेहरू युवा मण्डल, युवक मंगल दल,एन.आर.एल.एम.सदस्य,पंचायत प्रतिनिधि, किसान,
नौजवान,एवं ग्रामीण जन लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए योगाभ्यास कराते हुए योग साधक हरिहर सिंह ने कहा कि सभी लोगों से आग्रह किया कि योग प्रतिदिन अवश्य करें जिससे सभी पूर्णतः स्वस्थ्य जीवन जी सके, बाबा बालकदास जी उप्र. पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंत्री भाजपा ने कहा लंबे व निरोगी जीवन के लिए योग को नियमित दिनचर्या मे शामिल करने की अपील की ,
डा.रमेश गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण व शहर के सभी नागरिकों को प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे समाज का हर व्यक्ति स्वास्थ्य रहे, शैलेंद्र सिंह जी गुरु जी ने कहा कि योग शारिरिक क्षमता के साथ साथ मानसिक क्षमता को भी विकसित करने में सहायक होता है
योग दिवस कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजसेवी रामकुमार जादौन मुसमरिया ने कहा कि आज 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आप सभी देशवासियों को हरित शुभकामनाएं एवं योग संदेश देते हुए कहा कि तन और मन की आरोग्यता सुनिश्चित करने व आध्यात्मिक चेतना की जागृति का माध्यम योग बन चुका है।

योग का नारा करें योग रहे निरोग…योग दिवस पर ग्रामीणों जन उदयवीर सिंह, राजेश तिवारी, देवेंद्र वर्मा, गोलू द्विवेदी, कल्लू सोनी, पप्पू खान, शडू लंबरदार, प्रमुख गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे….