ब्यूरो चीफ,मो.तलहा हसन खान
द स्वॉर्ड ऑफ़ इण्डिया
लखीमपुर, खीरी । आठवांअंतराष्ट्रीय yoga दिवस पर आयुर्वेद का बड़ा ब्रांड बन चुके योग गुरु बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि लखीमपुर शाखा की महिला प्रमुख सोनिया दीक्षित ने खम्बारखेड़ा बजाज चीनी मिल और कनौजिया कॉलोनी में क्रमशः सभी संस्था से जुड़े व योगप्रेमियों को योगाभ्यास कराया।
योगाभ्यास के बाद योग दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन करके सोनिया दीक्षित ने योग के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि योग से हम न केवल शरीर स्वस्थ रख सकते हैं बल्कि अपनी आत्मा और आत्मविश्वास को भी बलिष्ट कर सकते हैं,
योग सभी मनुष्यों के लिए स्वास्थ्य का एक वरदान है, इसी क्रम में अधिवक्ता मनीष तिवारी ने वर्तमान बिगड़ी दिनचर्या और मिलावटी खान पान से परहेज़ करते हुए योग को एक नित्य क्रिया के रूप में अंगीकार करने को बल दिया।

इस अवसर पर संस्था की संगीता महाजन, अनुपमा श्रीवास्तव, नव्या शर्मा, महिमा नागवानी, अनन्या दीक्षित समेत कई लोग उपस्थित रहे।