ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। sharab मिशन” चलो गांव की ओर”..@… LIQUOR FREE INDIA,. National Woking Team Meeting @..प्राउट हाउस, नई दिल्ली,..
राष्ट्रीय समन्वयक प्रबंध कार्यकारिणी में विस्तार करते हुए , राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा ने आन्दोलन की दृष्टि से चार जोन बनाकर जिम्मेदारी दी .. जिसमें उतर जोन (उ.प्र., दिल्ली , पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश) की जिम्मेदारी, श्री सुल्तान सिंह , इटावा,( उ.प्र.), डा सरिता त्यागी, श्रीमती तरन्नुम, श्रीवास्तव,, पूर्व जोन ( उड़ीसा,प.बगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर,बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़) की जिम्मेदारी श्री शुभेंदु , भुवनेश्वर,उड़ीसा,को , दक्षिण जोन ( तमिलनाडु, कर्नाटक,केरल, आंधप्रदेश), पश्चिम जोन ( मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात,गोवा ) की जिम्मेदारी श्री निहाल सिंह चौहान , ग्वालियर को दी गई।

इसके अलावा लीगल सेल की जिम्मेदारी श्री प्रकाश जी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, एडवोकेट श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव दिल्ली को व सोशल मीडिया की जिम्मेदारी श्रीवास्तव भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन सदस्य दिल्ली व बलराम जी गुरुग्राम, हरियाणा को दी गई। बैंक खाता संचालन हेतु आचार्य संतोषानंद जी आनंद मार्गी,, संरक्षक, व डॉ सरिता त्यागी ,मेरठ को दी गई।
संगठनात्मक संरचना बनाने के बाद हर जोन में शराबबंदी, नशामुक्ति के लिए काम करने वाली संस्थाओं को एक प्लेटफार्म पर लाकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने का निर्णय हुआ। जोन स्तरीय गठन, के बाद जोन स्तर के शराबबंदी नशामुक्ति आन्दोलन के बाद राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा।

सरकार को राजनीतिक पार्टियों को चुनाव के दौरान अपने मेनिफेस्टो में शराबबंदी को भी शामिल कराने के लिए जनमत खड़ा किया जाएगा।
बैठक में राष्ट्रीय नशामुक्ति परिषद के सचिव श्री रजनीश ,अपना घर, जामिया, ओखला के सचिव, शोधार्थी छात्र, बिहार से लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री आजाद जी सहित 18राजयो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
