फराज सिद्दीकी
द स्वॉर्ड ऑफ़ इण्डिया
खरगूपुर गोंडा । Sarju Canal के गैप से पानी खेतों में भर गया।सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने गुरुवार को गैप बंद करने का काम शुरू कर दिया।
मनकापुर ब्रांच की सरयू नहर में एक हफ्ते पहले पानी छोड़ा गया था।पानी छोड़े जाने से पहले गैप को दुरुस्त नहीं किया गया।जगन्नाथीपुर गांव के पास गैप से दो दिन में काफी पानी किसानों के खेतों में भर गया।हालांकि बारिश न होने की वजह से किसानों को पानी की काफी जरूरत महसूस हो रही थी
मगर ज्यादा पानी खेतों में भर जाने से धान की रोपाई में समस्या खड़ी हो सकती है।किसानों ने पानी बंद किए जाने की मांग सिंचाई विभाग से की।गुरुवार को सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने जेसीबी लाकर गैप को बंद करने का काम शुरू कर दिया।
