मोनू शर्मा
द स्वॉर्ड ऑफ़ इण्डिया
कदौरा,जालौन । हाइवे किनारे hypertension तार की चपेट में आया ट्रक में लगी आग से चालक की दर्द नाक मौत हो गई इस सूचना पर कदौरा क्षेत्रीय परिजनों में कोहराम मच गया।
ज्ञातव्य हो कि विकास खण्ड कदौरा क्षेत्रीय ग्राम बरखेरा निवासी युवक अशरफ पुत्र शराफत 35 वर्ष जो कि हमीरपुर थाना सिसोलर क्षेत्र भुलसी खदान में डंफ लगाने में डम्फर चलाता था गत दिन चौरसिया पेट्रोल पम्प मालिक का डम्फर चला रहे युवक जैसे ही डंफ के नजदीक जा रहा था तभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से डम्फर में आग लग गई व अंदर बैठा चालक जलकर खाक हो गया जब तक सूचना पर पुलिस पहुंची तब तक ट्रक व चालक राख हो चुके थे।

बताया गया कि डंपर नंबर यूपी 92 ए टी 3107 जो कि
वही उक्त बच्चो का पालन पोषण के लिए ग्रामीणों ने ट्रक मालिक व खदान मालिक से म्रतक परिवार के बच्चो के पालन पोषण के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

वही म्रतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है जिसकी सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय हाजी अनीस खान अज़हर वेग द्वारा शव का अंतिम संस्कार करवाकर
परिजनों को ढांढस बंधाया गया।