ब्यूरो चीफ, मो.तलहा हसन खान
द स्वॉर्ड ऑफ़ इण्डिया
मोहम्मदी-खीरी । मोहम्मदी नगर के सामाजिक कार्यकर्ता व कवि गोविन्द गुप्ता जिन्होंने World में मोहम्मदी जैसे छोटे कस्वे का नाम रोशन किया और 11 विश्व रिकार्ड कार्यक्रमो में सहभागिता की।
उन्हें द मैजिक मैन नरेश सर द्वारा विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन काव्यपाठ कविता महायज्ञ में सहभागिता हेतु भेजे गये स्मृति चिन्ह को उप जिलाधिकारी मोहम्मदी पंकज श्रीवास्तव ने भेंट कर सम्मानित कियाऔर उनकी उप्लब्धियों हेतु बधाई दी।
उंन्होने कहा कि इन कार्यो से मोहम्मदी ही नहीं जनपद खीरी का सम्मान हुआ है।

इस अवसर पर श्री गुप्त ने उप जिलाधिकारी को भगवान बांके विहारी के प्रसाद रूपी वस्त्र से सम्मानित किया।