Monday, March 27, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशशहर में मेडिकल स्टोर पर छापे से मचा हड़कम्प ।

    शहर में मेडिकल स्टोर पर छापे से मचा हड़कम्प ।

    बाराबंकी । barabanki– अस्पताल के सामने डी॰आई॰ सीमा सिंह की छापेमारी दुकान बंद करके भागे मेडिकल स्टोर संचालक ।शासन, प्रशासन के प्रतिबंधित नारकोटिक्स औषधियों की अवैध बिक्री पर रोकथाम के लिए शिकायत व अभिसूचना के आधार पर आज एडीएम के निर्देश पर तहसील दार के पी सिंह की मौजूदगी में सहायक आयुक्त औषधि ,अयोध्या मण्डल जी सी श्रीवास्तव की द्वारा गठित टीम जिसमें डीआई अयोध्या सुमित कुमार वर्मा,डीआई अम्बेडकर नगर शैलेन्द्र प्रताप सिंह,डी॰आई॰बाराबंकी सीमा सिंह द्वारा कोतवाली पुलिस टीम के साथ निबलेट सिटी सेंटर मार्केट निबलेट तिराहा पर स्थित मेडिकल स्टोर्स पर छापे की कार्यवाही की गई ।

    जिसमें Best surgical Emporium मेडिकल स्टोर मौके पर संचालित पाया गया जिसे जफर उजमान अब्बासी द्वारा संचालित किया जा रहा था ।लेकिन फर्म के लाइसेंस वैद्य नहीं पाए गए ।जांच दल द्वारा मौके पर लगभग 5,58000 रुपये की औषधियाँ सीज की गई तथा चार औषधियों के नमूने जाँच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किए गए ।

    वही एक अन्य मेडिकल स्टोर न्यू कमला मेडिकल स्टोर जो बंद पाया गया , के प्रोपराइटर ज्ञानेन्द्र वर्मा को दूरभाष पर निर्देशित किया गया कि मेडिकल स्टोर की जांच हेतु मेडिकल स्टोर खोले परंतु उनके द्वारा मेडिकल स्टोर नहीं खोला गया अतः मेडिकल स्टोर को संदिग्धता के आधार पर सील इया गया । अन्य सभी मेडिकल स्टोर्स पर भी जांच प्रारंभ की जाएगी । प्रकरणों में अग्रिम कार्यवाही औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत की जाएगी ।

    RELATED ARTICLES

    CLICK HERE TO READ

    spot_imgspot_img

    DOWNLOAD OUR APP

    spot_imgspot_img

    जुड़े रहें

    2,500FansLike
    3,648FollowersFollow
    1,288FollowersFollow
    2,578SubscribersSubscribe

    Subscribe

    - Advertisment -spot_imgspot_img

    Most Popular