द स्वार्ड ऑफ़ इण्डिया।
सौरिख कन्नौज । dead body- गांव से दूर स्थित बबुरी वन में अधेड़ युवक का शव फांसी पर झूलता देख युवक ने दी परिजनों को सूचना वही सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
थाना क्षेत्र के ग्राम सरवाई निवासी उदयवीर सिंह उर्फ उधल उम्र 55वर्ष गांव से लगभग 500मीटर दूर स्थित बबुरी वन के अंदर शब पेड़ पर झूलता देख बकरी चराने गए युवक के होश उड़ गए वही उसने आस पास खेतों पर काम कर रहे लोगो को जानकारी दी तो वहां भीड़ जमा हो गई परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया वही पत्नी अनार श्री व प्रीतम सिंह व लक्ष्मण सिंह का रो रो कर बुरहाल है घटना की सूचना पुलिस को देदी गई समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई
