Monday, March 27, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशगौशाला होने के बाद भी दर्जनों गाये अन्ना घूम रही है

    गौशाला होने के बाद भी दर्जनों गाये अन्ना घूम रही है

    द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया
    कालपी जालौन! goshala- महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मंगरौल के किसानों को आखिर कब अन्ना मवेशियों से राहत मिलेगी जबकि गांव में गौशाला भी संचालित है।

    जबकि सोमवार की रात को अन्ना मवेशियों ने आधा दर्जन किसानों की लगभग 36 बीघा गेंहू की फसल को सफाचट कर उसे पैरों तले रौंद दिया। रखवाली के बाद भी वह अन्ना मवेशियों का झुंड खेतो में घुसकर फसल को नष्ट कर देता है।

    किसानों ने बताया कि कई बार सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया है। लेकिन गाँव बड़ा होने से वह भी इस ओर कोई ध्यान नही देते है। न तो कोई फसल का सर्वे करने आता है। सरकार ने करोड़ो रूपये खर्च कर गाँव गाँव गौशाला बन बाई है।लेकिन कुछ ऐसे भी गाँव है जो इस सुविधा से वंछित है।

    गाँव मे अन्ना मवेशियों का कहर किसानों को झेलना पड़ रहा है जबकि इस समय गेहूं में बाल निकलने वाली है ऐसे में यदि जो फसल चर गई उसमे अव कभी बाल नही निकलने के आसार नहीं हैं। हम बात करते है महेवा ब्लॉक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़े गाँव की जहाँ अन्ना मवेशियों की समस्या से यहाँ का किसान तीन साल से जूझ रहा है।

    लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नही रेंग रही है।मंगलवार की रात को मंगरौल निवासी किसान मनोज बाजपेयी की 10 बीघा गेहू, अश्वनी सिंह की 4 बीघा , साहव सिंह की 4 बीघा , काजू की 4 बीघा व अनूप पाठक की 5 बीघा संजय पाण्डेय की 3बीघा राममोहन की 6बीघा गेहूं की फसल अन्ना मवेशियों ने चर ली।

    किसानों ने बताया की रात रात भर जागकर हम लोग खेतो की रखवाली करते है। कि हमारी मेहनत फसल के रूप में रंग लाएगी।

    लेकिन अन्ना मवेशियों का झुंड खेतो में घुसकर फसल चौपट कर पूरी मेहनत पर पानी फेर देता है।

    इनसेट
    यदि नही हुई व्यवस्था तो करेंगे धरना प्रदर्शन-महेवा ब्लॉक क्षेत्र के किसानों ने बताया कि यदि अन्ना मवेशियों की कोई व्यवस्था नही हुई तो जिला अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर अन्ना मवेशियों से निजात दिलाने की मांगे रखेगे।

    RELATED ARTICLES

    CLICK HERE TO READ

    spot_imgspot_img

    DOWNLOAD OUR APP

    spot_imgspot_img

    जुड़े रहें

    2,500FansLike
    3,648FollowersFollow
    1,288FollowersFollow
    2,578SubscribersSubscribe

    Subscribe

    - Advertisment -spot_imgspot_img

    Most Popular