द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया
पिरौना (जालौन) goshala– ब्लॉक कोच के आने वाले पिरौना गांव में पंचायत भवन के पास बनी गौशाला में गौवंशो के खाने पीने के लिए कोई इंतजाम नही किये गए और न ही सर्दी से बचाब के इंतजाम किए गए वही गौशाला की हकीकत देखी गई तो पहले सर्दी से बचाब के लिए टीन सेड लगाए गए थे।
लेकिन अब तो टीन शेड को हटा दिया गया जिससे गौवंशो को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है रात में कड़ाके के सर्दी लगने व भूख प्यास से गौवंश अपनी जान गवां रहे पिरौना गौशाला का वीडियो वायरल हुआ जिसमें गौशाला के अंदर के कुत्ते गौवंशो को नोच नोच कर खा रहे और जिम्मेदार कुछ करने को तैयार नही वीडियो देखकर लोग हैरान है कि गो सेवा के नाम पर राजनीति के बीच ऐसा भी होता है।
दरअसल पिरौना गौशाला में असहाय गो वंशों को कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे हैं। लेकिन आलाधिकारियों के कानों में जू तक नही रेंग रही इनसेट: इस सम्बंध में बीडीओ कोंच विपिन कुमार ने कहा कि कार्यवाही होगी।
