द स्वार्ड ऑफ़ इण्डिया।
कोंच(जालौन): husband wife- बीती रात पति पत्नी के बीच हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल पति की मौत हो जाने की घटना सामने आयी है।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरी निवासी 38 वर्षीय सुशील जाटव बीते करीब 10 माह से नगर के नया पटेलनगर क्षेत्र में सेवानिवृत्त लेखपाल रामेश्वरदयाल के मकान में अपने 2 बेटों व पत्नी के साथ रहकर मजदूरी कार्य करता था।
बताया जा रहा है कि सुशील शराब का आदि था और अक्सर पत्नी से उसका झगड़ा होता रहता था।
शुक्रवार की रात करीब साढ़े 9 बजे सुशील नगर में एक विवाह घर से शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा था।
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर सुशील का अपनी पत्नी दीपा और बेटों 17 वर्षीय निर्मल व 7 वर्षीय गुड्डू से झगड़ा होने लगा।
तभी पत्नी ने गुस्से में आकर पति सुशील के सिर में चिमटा मार दिया जिससे वह खून से लथपथ होकर गंभीर हालत में जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद चीखपुकार मच गई और पड़ोसी मौके पर जमा हो गये।घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे में से डंडा व खून से सना चिमटा और कपड़े बरामद कर अपने कब्जे में ले लिये।
पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर, मृतक सुशील के भाई विनोद कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक सुशील की पत्नी दीपा के खिलाफ दफा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।