आर एल पाण्डेय
द स्वॉर्ड ऑफ़ इंडिया
लखनऊ । 35वीं वाहिनी पी.ए.सी, लखनऊ के प्रांगण में 73वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2024, का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा किया गया।
13 सितम्बर तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड (AIPSCB) के तत्वाधान में सशस्त्र सीमा बल द्वारा किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश के केंद्रीय पुलिस बलों, राज्य पुलिस बल व केंद्र शासित प्रदेशों के 35 टीमों के 1451 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
उद्घाटन समारोह, मार्च पास्ट के साथ शरू हुआ जिसमें खेल परंपरा के अनुसार उर्जा और सकारात्मकता के प्रतीक चिन्ह मशाल को सशस्त्र सीमा बल के आरक्षी (सामान्य) आशीष के द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को सौपा गया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा मशाल को आरक्षी (सामान्य) शिवानी पवार को हस्तांतरित किया गया, जिन्होंने टूर्नामेंट के मशाल को प्रज्वलित किया।
तत्पश्चात खिलाड़ियों द्वारा खेल भावना एवं अनुशासन से खेलने की शपथ ली गई। आशीष ने All India Police Games Boxing में 3 स्वर्ण पदक, National Games में 1 कांस्य पदक, एवं World Police Games में रजत पदक प्राप्त कर देश और बल का नाम रोशन किया हैं।
शिवानी पवार कुश्ती की 50 किलो वर्ग प्रतिस्पर्धा की एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है जिन्होंने वर्ष 2024 में सीनियर एशिया चैम्पियनशिप में कांस्य पदक, सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में 2021 से 2023 तक लगातार स्वर्ण पदक एवं 71वें और 72वें All India Police Games में स्वर्ण पदक विजेता रही है ।
दलजीत सिंह चौधरी, भा.पु.से., महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल ने सर्वप्रथम बल के निमंत्रण को स्वीकार करने एवं मुख्य अतिथि के रूप में समारोह का हिस्सा बनने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।
तत्पश्चात समारोह में उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारीयों, मीडियाकर्मियों, स्कूली बच्चों एवं 73वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2024 में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों का स्वागत किया एवं अपनी-अपनी स्पर्धा में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि, योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश ने इस पुरे कार्यक्रम के आयोजन हेतु सशस्त्र सीमा बल का उत्तर प्रदेश शासन और जनता की और आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने इस प्रतियोगिता की संगठित तरीके से की गई तैयारियों एवं संगठनात्मक क्षमताओं की प्रशंसा की और खेलों के महत्व पर जोर देते हुए सभी को शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से सतर्क और चुस्त रहने के लिए खेल गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को टीम भावना और सच्ची खेल भावना के साथ खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रेरक भाषण के बाद माननीय मुख्य अतिथि ने 73वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2024 की शुरुआत की घोषणा की।
इसके बाद एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम के प्रारंभ में सशस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षुओं ने मलखम्ब की उर्जावान प्रस्तुति दी जिसकी अत्यंत प्रसंसा हुई । तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा भारतीयम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके बाद सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा मराठी नृत्य एवं एस.एस.बी बैंड का प्रदर्शन किया गया ।
इस वर्ष आयोजित होने वाले 73वीं अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर में देश की विभिन्न प्रान्तों के पुलिस बल, केंद्रीय पुलिस बल एवं केंद्रीय शासित प्रदेशों की पुलिस बल के कुल 1451 खिलाड़ी (1071 पुरुष एवं 380 महिला खिलाड़ी) रेसलिंग, हैण्ड रेसलिंग, बॉडी बिल्डिंग एवं बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहे है।
अंत में रत्न संजय, भा.पु.से., महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय, लखनऊ ने मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, आयोजन समिति, खिलाड़ियों और टीम अधिकारीयों को धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम के दौरान दलजीत सिंह चौधरी, भा.पु.से., महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल, प्रशांत कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश शासन, डॉ. संजीव मिश्रा, उप-कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, डॉ. सोनिया नित्यानंद, उप-कुलपति, किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, रत्न संजय, भा.पु.से., महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, विभिन्न प्रान्तों के केंद्रीय बलों के प्रतिभागी, मिडिया बंधू एवं बल के जवान मौजूद रहे।