Sunday, March 26, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशजीवन की आपाधापी और तनाव युक्त जीवन शैली बना रहा लोगों को...

    जीवन की आपाधापी और तनाव युक्त जीवन शैली बना रहा लोगों को मानसिक बीमार

    द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया
    ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
    हरदोई। life- आज सामु० स्वा० केंद्र बावन, मे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

    शिविर का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी अर्चना गुप्ता द्वारा फीता काट कर किया गया, शिविर में लगभग 250 मरीजों को चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की गयीं ।

    डॉ० पंकज मिश्रा, अधीक्षक सामु० स्वा० केंद्र बावन द्वारा बताया गया कि आज की तनाव भरी जीवन शैली, गलत आदतें, सामाजिक ताना-बाना लोगों को मानसिक बीमार बना रहा है ।

    शिविर में नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ० सुशील कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भेजी गयी टीम के सदस्य अंशू सूरी ने बताया कि जिन व्यक्तियों को नींद कम आती है या बहुत कम सोते हैं, सोकर उठने पर सिर भारी रहता है, उलझन घबराहट बैचैनी रहती है,

    वह भी मानसिक बीमारी के मरीज हो सकते हैं । वे सभी डॉ० की सलाह अवश्य लें । इस क्रम में लैसमीन, क्लीनिकल सायक्लोजिस्ट ने बताया कि आपका बच्चा पढाई में कमजोर है, बात देर में समझता है, बहुत जिद करता है, बिस्तर गीला करता है, अंगूठा चूसता है, बहुत गुस्सा करता है,

    अत्यधिक चंचल है यह भी मानसिक रोग के लक्षण हो सकते हैं, ऐसे बच्चों को चिकित्सक की सलाह की आवश्यकता है । माता-पिता को चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए । डॉ० संतोष यादव ने बताया कि नशा करने वाले, अपराधी भी मानसिक रोगी होते हैं ।

    विकास गुप्ता, निरीक्षण एवं मूल्यांकन अधिकारी ने बताया कि डब्लू०एच०ओ० की रिपोर्ट के अनुसार हर तीन व्यक्ति में से एक व्यक्ति मानसिक रोगी है, जो कि लगातार बढ़ते जा रहे हैं, आपने बताया कि वृद्ध जनों के लिए सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को जिला चिकित्सालय में कक्ष सं० 7 में विशेष तौर पर मानसिक चिकित्सा एवं परामर्श उपलब्ध कराये जाते हैं ।

    शिविर में डॉ० दिलीप कुमार यादव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, इंद्र भूषण सिंह, डॉ० एजाज अहमद, शुभेन्द्र प्रताप सिंह, वरुण कुमार, आर०एन० तिवारी फार्मासिस्ट उपस्थित रहे ।

    RELATED ARTICLES

    CLICK HERE TO READ

    spot_imgspot_img

    DOWNLOAD OUR APP

    spot_imgspot_img

    जुड़े रहें

    2,500FansLike
    3,648FollowersFollow
    1,288FollowersFollow
    2,578SubscribersSubscribe

    Subscribe

    - Advertisment -spot_imgspot_img

    Most Popular