Nepal– विमान में सवार कुल 72 लोग जिसमें 5 भारतीय
अब तक 40 शव निकाले जा चुके हैं।
पिछले 30 सालों में नेपाल में 30 ऐसे क्रैश हुए हैं
द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया
काठमांडू,नई दिल्ली । नेपाल के पोखरा में रविवार को येती एयर का यात्री विमान क्रैश हो गया। यह विमान काठमांडू से पोखरा के लिए रवाना हुआ था और लैंडिंग से पहले ही हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में कुल 72 लोग सवार थे इनमें चार चालक दल के सदस्य हैं।
यात्रियों में 5 भारतीय यात्री बताए जा रहे हैं। 9एन एएनसी एटीआर72 प्लेन हादसे का शिकार हुआ है जिसे कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। कंपनी के प्रवक्ता सुदर्शन बरतुला ने बताया है कि प्लेन क्रैश की वजह से लगी आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नेपाली सेना के प्रवक्ता कृष्णा भंडारी ने बताया कि हादसे के बाद प्लेन टुकड़ों में बंट गया।
उन्होंने बताया कि मलबे से लाशें निकाली जा रही हैं। दुर्घटनास्थल पर सैंकड़ों की संख्या में राहत कर्मी मौजूद हैं। अब तक 40 शव निकाले जा चुके हैं। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद प्लेन एक आग के गोले में तब्दील हो गया। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि दुर्घटना में शायद ही कोई जीवित बचा हो। जो वीडियोज आ रहे हैं वे भी काफी डरावने हैं।

इन्हें देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह क्रैश कितना भयानक रहा होगा। उल्लेखनीय है कि हाल के कई सालों में नेपाल कई खतरनाक विमान हादसों का गवाह बना है। पिछले 30 सालों में नेपाल में 30 ऐसे क्रैश हुए हैं जिनमें कई लोगों की जान गई है। मई 2022 में nepal के पोखरा में ही Tara airlines का विमान हादसा हुआ था जिसमें 22 पैसेंजर मारे गए थे