Monday, March 27, 2023
More
    Homeमनोरंजनरिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए पठान ने

    रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए पठान ने

    द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया
    मुंबई ।
    Pathan– सिद्धार्थ आनन्द के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की फिल्म पठान ने प्रदर्शन ने पूर्व ही बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। ओवरसीज मार्केट में जब से पठान की टिकट एडवांस बुकिंग शुरू हुई है तब से इस फिल्म को लेकर नए-नए समाचार सामने आ रहे हैं। अब जो समाचार आ रहा है उसे जानने के बाद इस फिल्म के प्रशंसकों की फिल्म देखने बेसब्री और बढ़ जाएगी।

    जानकारी के अनुसार ओवरसीज एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने फिर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। शाहरुख खान की फिल्म ने निर्देशक प्रशांत नील की गत वर्ष की ब्लॉकबस्टर रही फिल्म केजीएफ 2 को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख खान की फिल्म ने यह कमाल जर्मनी में कर दिखाया है।

    जानकारी के अनुसार पठान ने जर्मनी में एडवांस बुकिंग के जरिये अब तक 1.32 करोड़ की कमाई कर ली है जबकि केजीएफ-2 ने एडवांस के जरिये जर्मनी में सिर्फ 1.2 करोड़ की कमाई की थी। इन समाचारों के सामने आने के बाद शाहरुख खान के हार्डकोर प्रशंसकों को उम्मीद है कि उनके पसंदीदा सितारे की फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाने में कामयाब होगी।

    अगर शाहरुख खान की फिल्म ऐसे ही एडवांस बुकिंग के मामले में आगे बढ़ती रही तो फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। जॉन अब्राहम दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के काफी रुपये खर्च किए है। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है।

    इस फिल्म के साथ शाहरुख खान 4 साल बाद सिनेमाई परदे पर पूरी तरह से वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि इस बीच में कुछेक फिल्मों में कैमियो करते नजर आए थे। इन फिल्मों में ब्रह्मास्त्र में निभाई गई उनकी भूमिका वानरास्त्र को दर्शकों ने काफी पसन्द किया था। अब देखने वाली बात यह है कि पठान बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है। बता दें कि दृश्यम-2 के बाद से लगातार असफलता का सामना करना रहा हिन्दी सिनेमा का बॉक्स ऑफिस अब शाहरुख खान की फिल्म पठान पर अपनी उम्मीदें लगाकर बैठा है।

    Pathan

    बॉक्स ऑफिस को आशा है कि पठान के जरिये न सिर्फ शाहरुख खान स्वयं दमदार वापसी करेंगे अपितु बॉक्स ऑफिस भी दमदार वापसी करेगा। शाहरुख खान की यह फिल्म 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होने जा रही है।

    संपादकhttps://epaper.theswordofindia.com/
    Read Today Latest Newspaper (E-Paper) as above link given. ऊपर दिए गए लिंक के अनुसार आज का नवीनतम समाचार पत्र (ई-पेपर) पढ़ें।
    RELATED ARTICLES

    CLICK HERE TO READ

    spot_imgspot_img

    DOWNLOAD OUR APP

    spot_imgspot_img

    जुड़े रहें

    2,500FansLike
    3,648FollowersFollow
    1,288FollowersFollow
    2,578SubscribersSubscribe

    Subscribe

    - Advertisment -spot_imgspot_img

    Most Popular