समाचार एजेंसी। मुंबई । Pathan– बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की हालिया फिल्म ‘पठान’ सुपर हिट हो रही है तथा जबरदस्त कमाई भी कर रही है। 4 वर्षों से ज्यादा समय के बाद किंग खान ने इस फिल्म के जरिए box office पर वापसी की एवम बॉलीवुड में रौनक सी आ गई। पठान लगातार हाउसफुल जा रही है तथा शाहरूख खान के फैंस भी इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
लेकिन शाहरुख की हालिया फिल्म ‘पठान’ को लेकर बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कही जाने वाली कंगना रनौत ने धावा बोल दिया। ट्विटर पर वापसी के साथ ही कंगना ने ‘पठान’ से पंगा ले लिया है जिस पर अब उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने घेर लिया है।
कंगना को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। कंगना रनौत ने फिल्म पठान के कंटेंट के खिलाफ जमकर अपनी बात रखी। कंगना ने फिल्म के नकारात्मक पहलुओं की तरफ भी इशारा किया। बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि जो लोग दावा कर रहे हैं कि पठान नफरत पर प्यार की जीत है मैं सहमत हूं लेकिन किसका प्यार किसकी नफरत पर?
अब आइए ठीक से समझते हैं कि कौन टिकट खरीद रहा है और इसे सफल बना रहा है? हां यह भारत का प्यार और समावेश है जहां ८० प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी पठान नाम की एक फिल्म है.’ कंगना ने अपने ट्वीट में कि लिखा कि जो दिखाता है कि हमारा दुश्मन देश पाकिस्तान और ISIअच्छी रोशनी में सफलतापूर्वक चल रहा है यह इंडिया की भावना है नफरत और फैसले से परे जो इसे महान बनाती है।
यह भारत वर्ष का प्यार है जिसने नफरत तथा दुश्मनों की ओछी राजनीति को जीत लिया है अगर जिन लोगों को बहुत उम्मीदें हैं कृपया ध्यान दें पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्रीराम ही। इस tweet को लेकर कई यूजर्स ने इस ट्वीट को लेकर कंगना को घेर लिया। हालांकि यह फैंस के साथ अच्छा नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने पहले तो मुवी की तारीफ़ की और फिर यू-टर्न ले लिया।

एक फैन ने कंगना रनौत को बताया कि ‘पठान’ की एक दिन की कमाई उनकी जिंदगी भर की कमाई है। इसके बाद कंगना ने यूजर्स को जवाब देते हुए लिखा कि निमो भाई मेरी कोई कमाई नहीं बची है। मैंने अपना घर अपना office हर एक चीज गिरवी रख दी है जो मेरे पास है सिर्फ एक फिल्म बनाने के लिए जो भारत के संविधान तथा इस महान राष्ट्र के लिए हमारे प्यार का जश्न मनाएगी।