Monday, March 27, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशकैंसर मरीजों के लिए निशुल्क भोजन सेवा का हुआ शुभारंभ

    कैंसर मरीजों के लिए निशुल्क भोजन सेवा का हुआ शुभारंभ

    द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया
    पीयूष द्विवेदी
    लखनऊ। patients- लखनऊ के.जी.एम.यू में वर्ल्ड कैंसर डे 4 फरवरी के अवसर पर के.जी.एम.यू. की नई ओ.पी.डी के प्रथम तल में प्रोफ़ेसर्स ने कैंसर के विषय में वहां उपस्थित मरीजों और उनके साथ आये तीमारदारों को अवगत कराया।

    बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में डॉक्टर एम.एल.बी भट्ट, डॉ अरुण चतुर्वेदी, डॉ विजय कुमार, डॉ पुनीत, डॉ राजेन्द्र कुमार, डॉ मृनालिनी वर्मा, डॉ ईशा जफा ने भाग लिया, कैंसर एक गंभीर बीमारी हैै

    और मुख्य रूप से किन चीजों की वजह से होती है इस संदेश को आम जनता तक पहुंचाने के लिए पैरामेडिकल के छात्रों ने एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।

    वहीं डॉ राजेन्द्र कुमार ने (चीफ ऑफ पॉलिएटिव) इस संदेश को आगे बढ़ाते हुए कैंसर पालीएटिव के बारे में सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर कैंसर पॉलिएटिव केयर यूनिट में मरीज के तीमारदारों के लिए अन्यपूरक निशुल्क भोजन सेवा का शुभारंभ किया गया, यह सेवा रक्तपुरक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नियमित रूप से कैंसर मरीज के तीमारदारों के लिए आयोजित करी जा रही हैं।

    इस सेवा को सुचारू रूप से चलाने में कैंसर पॉलिटीवे केयर टीम डॉ गीता सिंह, रश्मि गुप्ता, प्रिय द्विवेदी, राशि, विशुन रस्तोगी, शिखा, तस्नीम, रंजना, विनोद कश्यप, रामनिवास का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा है।

    RELATED ARTICLES

    CLICK HERE TO READ

    spot_imgspot_img

    DOWNLOAD OUR APP

    spot_imgspot_img

    जुड़े रहें

    2,500FansLike
    3,648FollowersFollow
    1,288FollowersFollow
    2,578SubscribersSubscribe

    Subscribe

    - Advertisment -spot_imgspot_img

    Most Popular