द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया
कोंच(जालौन): police- मध्यप्रदेश के अलग अलग स्थानों से चोरी की गयीं 2 ट्रॉलियों को अपने ट्रैक्टर में लगाकर ले जा रहे 2 चोरों को कोंच कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के महेशपुरा रोड स्थित लकड़ी के टाल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जेल भेजे गये आरोपियों में पंकज पुत्र बृजकिशोर सिंह यादव निवासी ग्राम संसीगढ़ थाना आलमपुर भिंड व संजू पुत्र भगवान सिंह निवासी पटेलनगर कोंच शामिल हैं।उधर, चोरी की उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस सक्रिय है।
विदित हो कि ग्राम सिरसा थाना सेवड़ा दतिया निवासी अखिलेश तिवारी पुत्र रामस्वरूप व ग्राम उड़ी थाना पंडोखर दतिया निवासी राकेश शर्मा पुत्र जगदीश ने अपने अपने क्षेत्र के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी
उनकी ट्रॉली घर के बाहर से चोरी चली गईं हैं।संबंधित थाना पुलिस ने चोरी की उक्त घटना को लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।वहीं घटना में शामिल आरोपी गुड्डू बाल्मीकि निवासी वरथरा, भोलू यादव निवासी कोंच, रमाकांत निवासी नगीपुरा फरार हैं।