द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया
कालपी जालौन ! police-घटनाकृम के अनुशार खेत में पानी लगा रहे किसान को एक नामजद दो अज्ञात व्यक्तियों ने लात जूतों से मारकर घायल कर दिया पीड़ित की पत्नी द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर और घायल का उपचार सीएचसी कालपी में कराया जिसके अधार पर नामजद के विरूद्ध थाना कोतवाली कालपी में आई पी सी की धारा 323/504/506 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।तब से उक्त दोषी फरार चल रहा था .
और पीड़ित को रिपोर्ट वापस लेने की धमकी दे रहा था मामले को संज्ञान में पुलिस अधीक्षक जालौन इराज राजा ने लेते हुए कालपी पुलिस को मुजरिम की गिरफ्तारी के आदेश दिऐ जिसे आज कालपी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!
मामला की तहरीर रिंकी यादव पत्नी राजेन्द्र निवासी मुहल्ला राजघाट थाना कालपी ने दी जिसके अनुशार प्रार्थिनी अत्यंत गरीब है वह कानून में आस्था रखने वाली सीधी सादी घरेलू महिला है।
घटना दिनांक 30 एक 2023 की समय करीब 2:00 बजे दोपहर की है जब प्रार्थीनी का पति राजेंद्र पुत्र स्वर्गीय फतेह सिंह यादव अपने खेत पर पानी लगा रहा था तभी उसी समय प्रार्थीनी के मोहल्ले के रहने वाले संजय पुत्र स्वर्गीय रामबाबू यादव ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थिनी के पति के ऊपर लाठी-डंडों व कट्टे की बट से मारपीट कर जान से मारने की नियत से मारपीट की जैसे प्रार्थीनी के पति को गंभीर चोट आई इसकी शिकायत प्रार्थीनी ने कोतवाली कालपी में दी थी तभी थाना प्रभारी कालपी ने मेडिकल परीक्षण करवाकर मुकदमा हल्की धाराओं में दर्ज कर लिया जब इसकी सूचना उक्त लोगों को हुई तो वे आगबबूला हो गए दिनांक 31 एक 2023 को शाम के करीब 6:00 बजे संजय यादव पुत्र स्वर्गीय रामबाबू व दो अन्य लोग शराब के नशे में धुत होकर बुरी नियत से प्रार्थीनी के घर में घुस आए एवं प्रार्थीनी को दबोच लिया जब प्रार्थीनी ने इसका विरोध किया तो उक्त तीनों लोगों ने प्रार्थीनी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए मारपीट की इस पर प्रार्थीनी ने शोर मचाया शोर सुनकर मौके पर श्यामदास पुत्र मंगल सिंह निवासी मोहल्ला राजघाट कालपी जनपद जालौन व प्रार्थिनी के जेठ मौके पर आ गए जिससे उक्त लोग कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे और मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए प्रार्थीनी के घर वाले अत्यंत भयभीत हैं जिसके आधार पर आज कालपी पुलिस ने उक्त मुजरिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!