Monday, March 27, 2023
More
    Homeउत्तर प्रदेशबीजेपी और आरएसएस देश में नफरत, हिंसा और डर फैला रही है,उनकी...

    बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत, हिंसा और डर फैला रही है,उनकी योजनाओं का लक्ष्‍य डर फैलाने का होता है: राहुल गांधी

    रिज़वान रज़ा
    द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया
    नई दिल्ली ।
    Rahul Gandhi– राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ये यात्रा हमने 4 महीने पहले शुरू की थी, इसका लक्ष्‍य हिन्दुस्‍तान को जोड़ने का था, लोगों को एक साथ लाने का था।बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत फैला रही है, हिंसा फैला रही है, डर फैला रही है। उनकी योजनाओं का लक्ष्‍य डर फैलाने का होता है, इसलिए हमने ये यात्रा शुरू की। यात्रा से पहले हमने पार्लियामेंट में मुद्दे उठाने की कोशिश की, पार्लियामेंट में हमें मुद्दे नहीं उठाने देते हैं।

    हिन्‍दुस्‍तान के जो इंस्‍टीट्यूशंस हैं चाहे वो जुडिशि‍यरी हो, प्रेस हो उनके माध्‍यम से भी हम अपनी बात नहीं उठा सकते हैं, क्‍योंकि सारे के सारों पर बीजेपी का, आरएसएस का दबाव है, इसीलिए हमने ये यात्रा कन्‍याकुमारी से शुरू की।

    दो और मुद्दे हैं। बेरोजगारी, जो पूरे देश में फैली हुई है और फैलती जा रही है और महंगाई, महंगाई के पीछे जो आप जानते हों 3-4 लोगों के लिए हिन्‍दुस्‍तान की सरकार चलाई जा रही है। जो भी होता है, उन लोगों के लिए होता है और जो हमारे किसान हैं, मजदूर हैं, युवा हैं उनके लिए नहीं किया जाता है।

    चाहे वो नोटबंदी हो, गलत जीएसटी हो, किसान बिल हो, जो भी बीजेपी की सरकार करती है, हिन्‍दुस्‍तान के 2-3 सबसे बड़े अरबपतियों की मदद करने के लिए करती है। इसीलिए हमने सोचा कि चलें, जनता की बात हम उठाए और जो जनता के दिल में है उसको हम समझने की कोशिश करें।

    आपने कहा कि हिमाचल से हम निकल रहे हैं, सही बात है। आपने कहा था कि हिमाचल से निकलना है तो हम निकले, हमने पूरा रूट बदल दिया आपके लिए। पहले हम यूं जा रहे थे (‍हाथ के इशारे से सीधे जाने का इशारा करके समझाया) ये प्रतिभा जी ने नहीं बोला, मगर पहले हमारा रूट यूं था, मगर अब हमारा रूट यूं हो गया। (‍हाथ के इशारे से घूम कर जाने का इशारा करके समझाया) बहुत खुशी है आज आप आए। कम समय दिया है, ये तो है।

    Rahul Gandhi

    हिमाचल को सिर्फ एक दिन मिला, शायद और देना चाहिए था, मगर हमारा प्‍लान था कि हम तकरीबन 30 तारीख को जम्‍मू-कश्मीर, श्रीनगर में जो गांधी जी का शहीदी दिवस है, उस दिन पहुंचेगे, इसलिए सिर्फ एक दिन दे पाए। आमतौर से हम यात्रा में लोगों से बात करते हैं, कार्यकर्ताओं से बात करते हैं, आम जनता से बात करते हैं, तकरीबन 25 किलोमीटर हम चलते हैं और अंत में 10 मिनट हम भाषण करते हैं।

    संपादकhttps://epaper.theswordofindia.com/
    Read Today Latest Newspaper (E-Paper) as above link given. ऊपर दिए गए लिंक के अनुसार आज का नवीनतम समाचार पत्र (ई-पेपर) पढ़ें।
    RELATED ARTICLES

    CLICK HERE TO READ

    spot_imgspot_img

    DOWNLOAD OUR APP

    spot_imgspot_img

    जुड़े रहें

    2,500FansLike
    3,648FollowersFollow
    1,288FollowersFollow
    2,578SubscribersSubscribe

    Subscribe

    - Advertisment -spot_imgspot_img

    Most Popular