Monday, March 27, 2023
More
    Homeअपराधछात्राओं ने अध्यापक पर लगाए यौन उत्पीड़न के गम्भीर आरो

    छात्राओं ने अध्यापक पर लगाए यौन उत्पीड़न के गम्भीर आरो

    द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया
    कालपी जालौन! students-कदौरा विकास खण्ड के ग्राम भदरेखी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक पर गंधी बातें करने तथा योन उत्पीड़न के गम्भीर आरोप लगाए जिसके लिखित शिकायत अभिभावकों और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जालौन स्थान उरई को देते हुए उक्त प्रकृरण की जांच कर शिक्षक को दंडित करने तथा विद्यालय से हटाने की मांग की!
    प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय भदरेखी विकास खण्ड कदौरा थाना आटा मे सहायक अध्यापक के रूप में तैनात सहायक अध्यापक विकास शुक्ला पर विद्यालय मे पढ़ने वाली छात्राओं दिव्या, तनिष्का,

    प्रांसीं सहित कई छात्राओं ने कैमरे के सामने कहा कि हम लोग दूध पी रहे थे तभी सहायक अध्यापक विकास शुक्ला आया और कहने लगा और कुछ भी पीलो औरआंख मारी इसी तरह हम लोग चटाई पर बैठे खेल रहे दे तभी उक्त अध्यापक आया और कहने लगा मुझे भी साथ में लिटा लो और छात्रा के साथ लेट गये जिससे छात्रा दिव्या पुत्री इंदल के गाल पर नाखून भी लग गये!

    इसी तरह हम लोगों के हाथ अक्सर दुरव्यवहार और यौन उत्पीड़न करता हैं!छात्राओं और उनके अभिभावकों प्रमुख रूप से दिव्या पुत्री इन्दल तनिष्का पुत्री जितेन्द्र सिंह,प्रांसी पुत्री गुड्डू यादव,मीनूपुत्री जगदीश यादव प्रिंसपुत्र मानसिंह,राम जीपुत्र संतोष,सक्षम पुत्र शिवकुमार,व विमल सिंह पुत्र समर सिंह छात्र परिषद जिलाध्यक्ष के अतरिक्त रामवीर सिंह,जगदेव सिंह प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार, श्याम सिंह महेश,संजू देवी कुसमा देवी ममता सिंह ओमकार आदि ने प्रार्थना पत्र देकर मांग कि हम सभी सहायक अध्यापकों विकास शुक्ला के खिलाफ कठोर कार्यवाही चाहते हैं और उक्त व्यक्ति हमारे गांव के विद्यालय में काम न करे!

    RELATED ARTICLES

    CLICK HERE TO READ

    spot_imgspot_img

    DOWNLOAD OUR APP

    spot_imgspot_img

    जुड़े रहें

    2,500FansLike
    3,648FollowersFollow
    1,288FollowersFollow
    2,578SubscribersSubscribe

    Subscribe

    - Advertisment -spot_imgspot_img

    Most Popular