द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
बाराबंकी। vriksharopan– भारतीय स्टेट बैंक के तत्वावधान में एवं राष्ट्रीय जागरण मंच तथा नव जागरण समिति के सहयोग से नवंबर माह के आरंभ से चल रहे वृक्षारोपण महाभियान के पुनीत कार्य का नेतृत्व मनोज श्रीवास्तव ने किया। इस क्रम में राम नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों सुरवारी, हसनापुर, चंदनापुर, धौखरिया गांवों के प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में वृक्षारोपण महाभियान चलाया गया है।
जिसके अंतर्गत 1100 पौधों का वृक्षारोपण कार्य संपन्न हुआ।
देश के अग्रणी राष्ट्रीयकृत बैंक भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद मोहन बरनवाल व वरिष्ठ अधिकारी सौरभ राज ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बताया कि भारतीय स्टेट बैंक राष्ट्रनिर्माण की प्रत्येक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है , तथा ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता बनाए रखता है।
कार्यक्रम में शिक्षकों व छात्रों के अलावा अन्य गणमान्य जनों का भी सहयोग प्राप्त हुआ जिनमें ग्राम प्रधान उमेश कुमार , ग्राम प्रधान सर्वदानंद, तथा अध्यापक गणों में श्रीमती वंदना गौतम,कु.सुमन निगम, श्रीमती नम्रता वर्मा, आशुतोष गौतम ,राणा प्रताप सिंह,सुनील सिंह, आशुतोष वर्मा, सिद्धार्थ सिंह,के एन द्विवेदी,सराफत उल्लाह , मनोज,प्रदीप वर्मा आदि अनेकों जागरूक अध्यापकों सहित शिक्षा विभाग व नागरिकों का अपार सहयोग प्राप्त हुआ ।
स्थानीय समाजसेवी कार्यकर्त्ताओं पंकज सिंह कपिल, जनार्दन चतुर्वेदी, प्रशांत अवस्थी,शिव कुमार अवस्थी,व शरद श्रीवास्तव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन हेतु यह वृक्षारोपण महाभियान अभी चलता रहेगा।
