द स्वार्ड ऑफ़ इंडिया
नई दिल्ली । WhatsApp– हैकर्स लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए रोज नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। अब जीआईएफ इमेज से जुड़ा हुआ एक स्कैम सामने आया है। हैकर्स आमतौर पर लोगों को टारगेट करने के लिए फिशिंग लिंक का इस्तेमाल करते हैं। मगर अब हैकिंग के लिए जीआईएफ का इस्तेमाल किया जा रहा है जोकि बेहद खतरनाक है।
इससे हैकर्स आसानी से आपके फोन में एंटर कर सकते हैं। अब ये मामला ह्वाट्सएप से इसलिए जुड़ा हुआ है। क्योंकि हैकर्स वॉट्सऐप के जरिए ही लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। वॉट्सऐप में ढेरों ऐसे फीचर्स होते हैं जिनकी जानकारी सभी को नहीं होती।
ऐसे में हम आपको यहां एक सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आपको वॉट्सऐप में बंद करना है। ताकी आप किसी संभावित खतरे से बच सकें। दरअसल हैकर्स अब फिशिंग लिंक की जगह GIF इमेज में भी फिशिंग अटैक को इंप्लांट कर रहे हैं। इसे GIFShell नाम दिया गया है।
पिछले साल तक वॉट्सऐप में एक वल्नेरेबिलिटी मौजूद थी जिसकी वजह से हैकर्स सिर्फ जीआईएफ इमेज को भेजकर किसी का भी फोन हैक कर सकते थे। वॉट्सऐप ने इस वल्नेरेबिलिटी को भले ही ठीक कर लिया है।
लेकिन यूजर्स की गलती से हैकर्स अभी भी फोन का एक्सेस ले सकते हैं। दरअसल काफी लोगों के फोन में ह्वाट्सएप का मीडिया आटो डाउनलोड का फीचर ऑन रहता है। अगर इस सेटिंग को ऑफ ना किया जाए तो किसी भी अनजान सोर्स से आने वाले वाले वीडियो जीआईएफ इमेज या दूसरी फाइल्स ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाती हैं।

ऐसे में हैकर्स इसका फायदा उठा सकते हैं। इस सेटिंग को ऑफ करने के लिए यूजर्स को ह्वाट्सएप की सेटिंग में जाना होगा। यहां यूजर्स को स्टोरेज एंड डेटा का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करना होगा। यहां आपको ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा। इस सेटिंग को आपको ऑफ करना होगा। इस तरह से हैकर्स की एंट्री को आप रोक सकते हैं।