सीतापुर। एक पेड़ माँ के नाम, फखरुद्दीन अली अहमदनराजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद, सीतापुर में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे “एक पेड़ माँ के नाम 2.0 वृक्षारोपण महाअभियान 2025” के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना, एन०सी०सी०, रोवर-रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं नगर के संभ्रान्त नागारिकों द्वारा महाविद्यालय के मुख्य परिसर एवं नवीन परिसर जुड़ौरा के प्रांगण में अमरुद, आंवला, पीपल, नीबू आदि पौधों का पौधरोपड़ बृहद पैमाने पर किया गया।
वृक्षारोपण महाअभियान 2025 का आरम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य एवं जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा डॉ० सीमा सिंह फलदार पौधा अमरुद के पौधरोपण से हुआ।
तत्पश्चात् महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण द्वारा पौधरोपण किया गया। इस महाअभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों, एन०सी०सी० के कैडेट्स, रोवर-रेंजर्स एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत जनपद के पौधरोपण के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अमूल्य योगदान दिया गया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आवंटित 750 पौधों का पौधरोपण किया गया।
पौधरोपण अभियान का नेतृत्व महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी एवं महाविद्यालय पर्यावरण प्रभारी श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह, डॉ० जेबा खान कार्यकम अधिकारी, रा०से०यो०, इकाई द्वितीय, रोवर-रेंजर्स प्रभारी, डॉ० दीपशिखा कार्तिक द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो० बिपिन कुमार शुक्ला, डॉ० मोहम्मद सईद, डॉ० संजीव कुमार अग्रवाल, डॉ० नीरज कुमार, जनपद स्तरीय नोडल प्रतिनिधि, डॉ० आलोक कुमार सिंह, डॉ० योगेन्द्र कुमार, डॉ० अनिल कुमार सिंह, डॉ० मुन्तजिर कायम, डॉ० अनिरुद्ध कुमार दिवाकर, डॉ० रवीश कुमार सिंह, डॉ० बृजकिशोर राठौर, श्री राजेश कुमार सोनकर, डॉ० अवधेश कुमार यादव, डॉ० राजश्री सक्सेना, श्रीमती लक्ष्मी देवी, श्री सलिल तिवारी, डॉ० दाऊद अहमद, श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह डॉ० अंजलि, सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थिति रहै।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।