Search
Close this search box.

जी रामजी योजना से ग्रामीणों को 125 दिन गारंटी रोजगार

जी रामजी योजना से ग्रामीणों को 125 दिन गारंटी रोजगार

Share this post

मथुरा : जी रामजी योजना से ग्रामीणों को 125 दिन गारंटी रोजगार . उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्रीजिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कैबिनेट से ‘जी रामजी योजना’ विधेयक पारित कराया है,

जिसके तहत ग्रामीणों को 125 दिनों के गारंटीशुदा रोजगार का अधिकार मिलेगा उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री और मथुरा जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने ‘जी रामजी योजना’ को ग्रामीण भारत के विकास में महत्वपूर्ण कदम बताया रविवार को मथुरा में विकसित भारत-जी राम जी जनजागरण अभियान पर आयोजित प्रेसवार्ता में बेसिक शिक्षा मंत्री और मथुरा जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का दृष्टिकोण गांवों के समग्र विकास से ही साकार होगा

मोदी सरकार मजदूर-किसान की केवल बात करने वाली सरकार नहीं है, बल्कि उनकी मेहनत उनके पसीने और उनके आत्मसम्मान को नीति क केन्द्र बनाने वाली सरकार है ये अधिनयम मजदूर को केवल कामगार नहीं मानता, यह उसे राष्ट्र निर्माता मानता है

जलशक्ति मंत्री ने मनरेगा को वर्षों से फर्जी जॉब कार्ड फर्जी भुगतान और अनियमितताओं का अड्डा बताया भाजपा सरकार ने इन कमियों को दूर करते हुए कैबिनेट से ‘जी रामजी योजना’ विधेयक पारित कराया है,

जिसके तहत ग्रामीणों को 125 दिनों के गारंटीशुदा रोजगार का अधिकार मिलेगा पहले यह सीमा केवल 100 दिन तक सीमित थी उन्होंने स्पष्ट किया कि मनरेगा में केवल कच्चे कार्य कराए जाते थे,

जिससे फर्जी भुगतान की संभावना बनी रहती थी कई बार जांच मे फर्जी जॉब कार्ड और फर्जी लाभार्थी पाए गए थे साथ ही 290 करोड़ रुपये के 10 लाख 91 हजार गड़बड़ी सामने आई थी

जी रामजी योजना से ग्रामीणों को 125 दिन गारंटी रोजगार

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब मजदूरी के लिए 15 दिन की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी अब मजदूर की मेहनत का मूल्य साप्ताहिक भुगतान के रूप में होगा सीधे उसके बैंक खाते में समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचेगा।

गेहूं की बुआई कटाई के महत्वपूर्ण 60 दिनों के लिए कार्य विराम का प्राविधान किया गया है। ताकि किसानों को समय पर मजदूर Available हों और खेती की गति कभी न रुके।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]