छिबरामऊ कन्नौज : 3 wanted accused को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल . पुलिसअधीक्षक विनोद कुमार द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद अजय कुमार के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ सुरेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व प्र0नि0 विष्णुकान्त तिवारी उ0नि0 सुरेश कुमार चतुर्वेदी हे0का0 सुखवीर सिंह का0 संजीव कुमार मनेश कुमार नेतृत्व में हत्या का प्रयास करने के अभियोग में वांछित 03 नफर अभियुक्तगण
01.असद पुत्र अख्तर निवासी मो0 सैय्यदवाडा कस्बा व थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज 02. उवैश पुत्र अख्तर निवासी मो0 सैय्यदवाडा कस्बा व थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज 03. लकी पुत्र शहनवाज खान निवासी एक मीनार मस्जिद ऊंचा विरतिया कस्बा व थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

घटना का अभियोग अंसार पुत्र मैकू निवासी मो0 चौधरियान कस्बा व थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज की तहरीर के आधार पर थाना . फैय्याज पुत्र मकबूल 2.अनस पुत्र शहजाद 3.अनवर पुत्र निसार 4.जीसान पुत्र अख्तर 5.फैसल पुत्र चन्दू 6.फैज पुत्र चन्दू समस्त निवासी गण मो0 चौधरियान कस्बा व थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज अभियोग दर्ज किया गया जिसमें तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।



