कानपुर । चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के निदेशक प्रसार डॉक्टर आर के यादव ने बताया कि प्रसार निदेशालय में कृषकों द्वारा संचालित चंद्रशेखर कृषक समिति का स्थापना दिवस आगामी दिनांक 5 सितंबर 2024 को प्रसार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में धूमधाम से मनाया जाएगा।
कृषक समिति के अध्यक्ष श्री बाबू सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में कृषक समिति की स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी।श्री सिंह ने कहा कि कृषक समिति का उद्देश्य है कि किसानों को विश्वविद्यालय एवं अन्य कृषि संस्थानों द्वारा विकसित नवीनतम कृषि तकनीक से ओतप्रोत किया जायेगा।
इसी परिपेक्ष में प्रत्येक माह की 5 तारीख को कृषक समिति बैठक विश्वविद्यालय में आहूत होती है। जिसमें विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा समसामायिक व्याख्यान दिए जाते हैं साथ ही किसानों की खेती-बाड़ी संबंधी समस्याओं का निराकरण भी किया जाता है।
डॉक्टर यादव ने बताया कि मा. कुलपति महोदय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कृषक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह ने विश्वविद्यालय कार्य क्षेत्र के सभी जनपदों के प्रगतिशील कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने के लिए आवाहन किया है।
जिसमें वैज्ञानिकों द्वारा दलहन, तिलहन एवं खाद्यान्न फसलों पर किसान वैज्ञानिक परिचर्चा होगी। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग कानपुर नगर का विशेष सहयोग रहेगा।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।