रिपोर्ट : इमामुद्दीन
बाराबंकी : पत्रकारिता जगत में नई स्फूर्ति और सकारात्मक दिशा की ओर कदम बढ़ाते हुए पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने बाराबंकी जिले के लिए दो महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं।
संगठन ने उमाकांत राव को जिला प्रवक्ता और मोहम्मद रेहान वारसी को जिला मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है। यह निर्णय उनके लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय योगदान, सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता और निष्पक्ष आवाज़ उठाने के जुनून को देखते हुए लिया गया।
भिवाड़ी टाइम्स के जिला संवाददाता उमाकांत राव ने इस अवसर पर कहा, “पत्रकारिता लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है, जो बिना थके समाज के हित में कार्य करती है।
हमें पत्रकारों की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।“ उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों की आवाज़ को बुलंदी देने, भ्रष्टाचार पर प्रहार करने और जनहित में निष्पक्ष रिपोर्टिंग को प्राथमिकता देंगे।
वहीं, नव नियुक्त जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रेहान वारसी ने कहा कि वे पत्रकारों की समस्याओं को न सिर्फ मंच प्रदान करेंगे बल्कि शासन-प्रशासन तक उनकी मांगें और मुद्दे भी मजबूती से पहुँचाएंगे।
इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष आरजे आमिर सहित अन्य पदाधिकारियों ने दोनों नव-नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत फूल-मालाओं से किया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता, जिला महासचिव हाजी इस्लामुद्दीन, सचिव अनूप सिंह, महासचिव उत्तम सिंह, सहायक ब्यूरो चीफ मोहम्मद शमीम, तहसील मीडिया प्रभारी रहमान खान सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
यह नियुक्ति पत्रकारिता को मजबूती देने और सामाजिक न्याय के लिए एक नयी दिशा में कदम मानी जा रही है। संगठन ने विश्वास जताया कि उमाकांत राव और मोहम्मद रेहान वारसी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और सक्रियता से करेंगे।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।