Search
Close this search box.

पुराना स्टॉक लेकिन नई कीमत

mumbai

Share this post

राजेंद्र भट

नवी मुंबई : के कई इलाकों में संचालित हो रहे बारों में उपभोक्ताओं को चुपचाप ठगा जा रहा है। खुलासा हुआ है कि कुछ बार मालिक अपने पुराने स्टॉक की शराब को मौजूदा बढ़ी हुई कीमतों पर बेच रहे हैं,

जिससे ग्राहकों को अनुचित आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है। यह मामला खासतौर पर वाशी, नेरुल, तुर्भे, कामोठे, उल्वे और घनसोली जैसे क्षेत्रों में सामने आया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन बार संचालकों ने पहले ही शराब का भारी स्टॉक पुराने रेट पर खरीदकर संग्रहित कर लिया था। अब जबकि बाजार में शराब की दरें बढ़ी हैं,

तो ये बार संचालक वही पुरानी शराब बढ़े हुए रेट पर बेच रहे हैं, जिससे उनकी कमाई तो दोगुनी हो रही है लेकिन उपभोक्ता ठगे जा रहे हैं। विशेषज्ञ इसे “कृत्रिम मूल्य वृद्धि” और “गैरकानूनी जमाखोरी” की श्रेणी में रख रहे हैं।

ऐसा करना न केवल अनुचित व्यापार व्यवहार है, बल्कि महाराष्ट्र शराब निषेध अधिनियम, 1949 और राज्य आबकारी कानूनों के तहत भी यह दंडनीय अपराध है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय उपभोक्ता संगठनों ने इस पर कड़ा ऐतराज़ जताया है।

कई संगठनों ने एफडीए और राज्य उत्पाद शुल्क विभाग में शिकायतें भी दर्ज कराई हैं, लेकिन आरोप है कि संबंधित विभागों की निष्क्रियता और बार मालिकों के साथ मिलीभगत के कारण यह प्रथा बेरोकटोक जारी है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार संचालक बिल देने से बचते हैं और पूछने पर टालमटोल करते हैं। विशेषज्ञों की सलाह है कि ग्राहक ऐसी स्थिति में तुरंत लिखित बिल मांगें, और यदि संदेहास्पद रेट लगे तो नजदीकी आबकारी कार्यालय में शिकायत करें।

mumbai

इस तरह के मामलों में जनजागरूकता भी बेहद आवश्यक है। सोशल मीडिया और सामूहिक प्रयासों के ज़रिए ऐसे गैरकानूनी कार्यों को उजागर करना और दोषियों पर कार्रवाई की माँग करना अब समय की ज़रूरत बन चुका है।

 

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]