Search
Close this search box.

लहरपुर की सड़कों पर गूंजे ‘हर हर महादेव’ के नारे

Sitapur news

Share this post

अशोक अवस्थी

सीतापुर लहरपुर : क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के पावन अवसर पर निकाली गई कावड़ यात्रा पूरी श्रद्धा, उत्साह और प्रशासनिक सहयोग के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

प्रसिद्ध संत त्यागी बाबा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवड़िए “बोल बम” के जयकारों के साथ छोटा काशी कहे जाने वाले गोला गोकर्णनाथ की ओर प्रस्थान करते रहे।

इस पवित्र यात्रा के दौरान रास्ते भर श्रद्धालुओं का फूल-मालाओं और जलपान के माध्यम से जगह-जगह स्वागत किया गया। स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और व्यापारियों ने भी सेवा शिविरों के माध्यम से कांवरियों को हर संभव सहायता दी।

प्रशासन रहा मुस्तैद कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ व्यवस्था संभाली। हर चौराहे और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी,

जिससे यात्रा में किसी प्रकार की अव्यवस्था या बाधा उत्पन्न न हो सके। लहरपुर पुलिस की सक्रियता की चारों ओर सराहना हो रही है। नगर पालिका अध्यक्ष ने निभाई जिम्मेदारी नगर पालिका अध्यक्ष श्री जावेद अहमद ने व्यक्तिगत रूप से कांवड़ियों की भोजन, पानी, सफाई एवं अन्य सुविधाओं की निगरानी की।

उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इतनी विशाल और आस्था से जुड़ी यात्रा की सेवा करने का अवसर मिला। त्यागी बाबा का विशेष योगदान प्रसिद्ध संत त्यागी बाबा ने इस बार भी अपने पारंपरिक स्थान गोलू भैया के शिव मंदिर पर आसन ग्रहण कर यात्रा को शुभारंभ किया।

Sitapur news

सुबह के समय उन्होंने कांवड़ियों के साथ गोला गोकर्णनाथ की ओर प्रस्थान किया, जिससे शिवभक्तों में विशेष ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। यह कावड़ यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, अनुशासन और श्रद्धा का प्रतीक बनकर उभरी है। क्षेत्रवासियों का सहयोग और प्रशासन की सतर्कता इस यात्रा की सफलता के महत्वपूर्ण स्तंभ रहे।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।