Search
Close this search box.

बाराबंकी के रामनगर में तिरंगा यात्रा,योगी सेवक नीरज शर्मा के नेतृत्व में पंजरौली से पारिजात धाम तक निकली रैली

Share this post

बाराबंकी की रामनगर विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। योगी सेवक नीरज शर्मा के नेतृत्व में हजारों समर्थकों के साथ यह तिरंगा यात्रा और बाइक रैली पंजरौली चौराहे से शुरू हुई।यात्रा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होते हुए सिरौली गौसपुर तहसील मुख्यालय से होकर पारिजात धाम पहुंची।

तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा

वहां इस यात्रा का समापन किया गया। पारिजात धाम पर पत्रकारों से बातचीत में नीरज शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त के अवसर पर क्षेत्र में कई तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी।इस यात्रा की शुरुआत पंजरौली चौराहे से की गई थी। कार्यक्रम के बाद योगी सेवक नीरज शर्मा अपने समर्थकों के साथ बदोसराय चौराहे तक पहुंचे। वहां उन्होंने अपने सभी समर्थकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

बाइट:योगी सेवक नीरज शर्मा

Imamuddin
Author: Imamuddin

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]