पडरौना कुशीनगर : राष्टीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पड़रौना नगर मे रविवार को पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय परिसर में फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत भव्य जन-जागरूकता कार्यक्रमआयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल ने अपने संबोधन मे कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर एवं दीर्घकालिक रोग है, जो मच्छरों के माध्यम से फैलता है।
इसके बचाव के लिए समय पर दवा का सेवन, मच्छरों से बचाव और स्वच्छ वातावरण का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया केवल एक स्वास्थ्य समस्या ही नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक समस्या भी है,
क्योंकि यह लंबे समय तक व्यक्ति को कार्य करने में अक्षम बना सकता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान को व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानकर सहयोग दें !
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों ने फाइलेरिया के लक्षण, पहचान, रोकथाम और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस रोग की रोकथाम के लिए अभियान के दौरान दी जाने वाली दवा का सेवन सभी के लिए अत्यंत जरूरी है
इसे बिना किसी डर के लेना चाहिए। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, महिला समूह, स्कूली छात्र-छात्राएं, स्वास्थ्यकर्मी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ संजीव सिंह,प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ संजीव सुमन, डॉ रबिश गुप्ता, डॉ मुकेश यादव,डॉ पिकेश राय, डॉ जेपी राय, सुमित श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार,दीपक पांडेय, नितिन नायर,दिग्विजय तिवारी,दिनेश ठाकुर,सुमंत शुक्ला, सहित आशा व आंगनबाड़ी के लोग उपस्थित रहे।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।