Search
Close this search box.

डिमेंशिया पर अंतरराष्ट्रीय परिषद में शोध और समाज की भूमिका

mumbai news

Share this post

मुंबई : डॉ. बी.एम.एन. कॉलेज ऑफ होम साइंस (स्वायत्त), श्रीमती मणिबेन एम. पी. शाह कला एवं वाणिज्य महिला महाविद्यालय, समाजशास्त्र विभाग आजी केयर सेवक फाउंडेशन’ और RUSA के संयुक्त तत्वावधान में डिकोडिंग डिमेंशिया: शोध, समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण और मार्ग” विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय परिषद का आयोजन किया गया।

यह आयोजन डिमेंशिया जैसे गंभीर मानसिक रोग की गहराई से समझ, सामाजिक प्रतिक्रिया और देखभाल के विविध आयामों पर केंद्रित था। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में लोकमान्य तिलक अस्पताल के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. नीलेश शाह ने ‘दादाजी, चलो स्कूल चलें’ विषय पर प्रस्तुति दी।

उन्होंने बताया कि बुजुर्गों के लिए विशेष स्कूल और उनमें चलने वाली शारीरिक व मानसिक गतिविधियां जैसे फिजियोथेरेपी, योग और डिजिटल साक्षरता आज की आवश्यकता हैं।

आजी केयर सेवक फाउंडेशन’ के सीईओ प्रकाश बोरगांवकर ने डिमेंशिया के प्रारंभिक लक्षणों और इसके आंकड़ों पर आधारित प्रस्तुति दी। वहीं डॉ. संतोष बांगर न्यूरोसाइकेट्रिस्ट, ने बताया कि आहार, चलना और नियमित जीवनशैली डिमेंशिया के प्रभाव को सीमित कर सकते हैं।

प्राचार्य डॉ. अर्चना पत्की ने युवाओं को बुजुर्गों की मानसिक स्थिति को समझने और उनकी देखभाल में सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया।

डॉ. खलप ने डिमेंशिया पीड़ितों के परिवेश को स्थिर बनाए रखने और देखभाल के दौरान नियमितता बनाए रखने के महत्व को रेखांकित किया।

प्रसाद भिडे ने विश्वसनीय एजेंसियों से प्रशिक्षित देखभालकर्ता नियुक्त करने की सलाह दी, जबकि अ‍ॅड. निर्मला सामंत प्रभावलकर ने एमडब्ल्यूपीएससी अधिनियम 2007, मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 2017 और विकलांग अधिकार अधिनियम 2016 की विस्तृत जानकारी दी। दोपहर सत्र में प्राजक्ता पडगांवकर (अमेरिका) ने अल्झाइमर के निदान और देखभाल में आई नवीन तकनीकों पर प्रकाश डाला।

mumbai news

प्रो. मानसी पै (अमेरिका) ने संज्ञानात्मक उम्र बढ़ने के जैविक और सामाजिक पहलुओं पर गहन दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतुल संघवी, डॉ. माला पांडुरंग, डॉ. हिना शाह सहित अनेक शिक्षाविद, विशेषज्ञ और देशभर के 365 से अधिक कॉलेजों के प्रतिनिधि ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।

 

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]