लखनऊ : यूपी टी20 लीग में क्रिकेट रोमांच अपने चरम पर है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में एक ओर जहां रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी ने गोरखपुर लायंस के मुंह से जीत छीन ली, वहीं दूसरी ओर नोएडा किंग्स ने कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स को हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
रिंकू सिंह की आंधी में उड़ी गोरखपुर की उम्मीदें मेरठ मावरिक्स की कप्तानी कर रहे रिंकू सिंह ने अपनी क्लास दिखाते हुए महज 48 गेंदों में नाबाद 108 रनों की यादगार पारी खेली।
इस शतक की बदौलत उन्होंने गोरखपुर लायंस के खिलाफ असंभव से दिख रहे लक्ष्य को भी बेहद आसान बना दिया। जब टीम संकट में थी और 38 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे, तब रिंकू ने मोर्चा संभाला और युवराज सिंह के साथ मिलकर मैच को पूरी तरह पलट दिया। रिंकू की इस पारी में 8 छक्के और 7 चौके शामिल थे।
उन्होंने वासु वत्स के एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 65 गेंदों पर 130 रनों की अटूट साझेदारी कर रिंकू और युवराज सिंह ने टीम को 7 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
युवराज ने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए 22 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए। रिंकू को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गौरतलब है
कि दो दिन पहले ही रिंकू सिंह का चयन एशिया कप के लिए भारतीय टीम में हुआ है, और इस पारी ने उनके फॉर्म को लेकर सभी संदेह दूर कर दिए।
नोएडा किंग्स की दूसरी जीत, कानपुर की चौथी हार वहीं इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में नोएडा किंग्स ने लो-स्कोरिंग थ्रिलर में कानपुर सुपरस्टार्स को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कानपुर की टीम सिर्फ 110 रन पर सिमट गई। कप्तान फैज़ अहमद (46) और बॉबी यादव (29) ने थोड़ी लड़ाई दिखाई, लेकिन नमन तिवारी (4/22) और कुनाल त्यागी (3/9) की घातक गेंदबाज़ी ने बाकी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया।
111 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा की शुरुआत भी खराब रही, लेकिन राहुल राजपाल (21), रवि सिंह और प्रशांत वीर ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को जीत की ओर पहुंचाया। अंत में कर्ण शर्मा ने छक्का लगाकर जीत की मुहर लगाई। कानपुर की यह लगातार चौथी हार रही, जबकि नोएडा के लिए यह टूर्नामेंट की दूसरी जीत रही। नमन तिवारी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
स्कोरकार्ड संक्षेप में:
गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मावरिक्स
- गोरखपुर: 168 रन
- मेरठ मावरिक्स: 172/4 रिंकू सिंह 108 युवराज सिंह 22
परिणाम: मेरठ मावरिक्स 6 विकेट से जीता
कानपुर सुपरस्टार्स बनाम नोएडा किंग्स
- कानपुर: 110 ऑल आउट 19.3 ओवर
- नोएडा: 111/8 18.4 ओवर
परिणाम: नोएडा किंग्स 4 विकेट से विजयी

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।