Search
Close this search box.

अन्जुमन मुस्लिम आना फण्ड फतेहपुर के इतिहासिक नातिया मुशायरे का आयोजन

अन्जुमन मुस्लिम आना फण्ड फतेहपुर के इतिहासिक नातिया मुशायरे का आयोजन

Share this post

फतेहपुर, बाराबंकी । अन्जुमन मुस्लिम आना फण्ड फतेहपुर की जेली सीरत कमेटी की जानिब से बारह रबीउल अव्वल के अवसर पर परम्परागत इतिहासिक चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन ऑल इण्डिया नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया।

अन्जुमन मुस्लिम आना फण्ड फतेहपुर के इतिहासिक नातिया मुशायरे का आयोजन

नातिया मुशायरे का प्रारम्भ क़ारी अबू हुरैरा अंसारी की तिलावत और हाफ़िज़ मो0 सलमान की नात शरीफ से किया गया। तत्पश्चात सीरत कमेटी के अध्यक्ष शाकिर बहलीमी ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बैज लगाया और स्वागत भाषण किया।

कन्वीनर मुशायरा एडवोकेट अहमद सईद हर्फ़ ने इस्तिकबालिया निज़ामत करते हुए सीरत कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के ज़रिए सभी मुख्य अतिथियों को सीरत कमेटी की जानिब से अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व विधायक सरवर अली खां, बाराबंकी कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, पूर्व ब्लॉक प्रमुख यासिर अरफ़ात, राम सेवक इण्टर कॉलेज बाराबंकी के प्रबंधक डॉ0 विकास यादव ने अपने विचार रखे और मुबारकबाद पेश की।

इसके बाद हज़रत मौलाना यकीन फैजाबादी की सदारत और आसिम काकोरवी की निज़ामत में हिन्दोस्तान के मशहूर शायरों हाफ़िज़ अशफ़ाक़ बहराइची, मौलाना सज्जाद आज़म लखीमपूरी, क़ारी ज़ीशान जहांगीराबादी, क़ारी परवेज़ यज़दानी, कलीम तारिक सैदनपूरी, हाफ़िज़ शराफ़त बिस्वानी, शमशेर जहानागंजवी, सबाहुद्दीन हामी, तालिब आलापूरी, रिज़वान जमाली, अतीक़ फतेहपूरी, शादाब अनवर ने हुज़ूर अक़दस सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम की अज़मत और शान में नज़राना-ए-अक़ीदत पेश करते हुए एक से बढ़कर एक नातिया कलाम पेश किए और सहाबा-ए-किराम की सीरत से संबंधित मंक़बत के अशआर पेश किए।

श्रोता नात व मंक़बत के अशआर सुनकर खूब मन-मुग्ध हुए और दादो-तहसीन से नवाज़ते हुए सुब्हान अल्लाह की सदाएँ बुलंद कीं और शायरों को इनामात से नवाजा।

नातिया मुशायरा सुबहे-सादिक़ तक बहुत ही कामयाबी से चलता रहा, मुशायरे का समापन मुशायरे के सदर मौलाना यकीन फैजाबादी की दुआ पर हुआ।

अंत में कनवीनर मुशायरा एडवोकेट अहमद सईद हर्फ़ ने सभी अतिथियों, शायरों और श्रोताओं का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर पूर्व चैयरमेन मो0 मशकूर, समाजसेवी सय्यद अली महमूद, सीरत कमेटी के सरपरस्त नसीम गुड्डू, सचिव ज़फरुल इस्लाम पप्पू, हाजी एजाज़ अहमद अंसारी, इमाम क़ारी अबुल कलाम, मौलाना अताउर्रहमान नदवी, डॉ0 वजहुल कमर, मास्टर मो0 शुऐब, मास्टर हफ़ीज़ सिद्दीक़ी, मो0 गुफरान, रेहान कुरैशी, गुड्डू भाई टेन्ट वाले, यूसुफ जमाल, अब्दुल लतीफ, अबुजर अंसारी, सुहैल खान, मो0 अक़ीक़ पप्पू, मो0 ख़ालिद, मेराज अहमद, मो0 कफ़ील खान, अतीक़ अहमद, मो0 इरफान मुंशी, नसरे आलम आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।