सूर्यप्रकाश दुबे
मुंबई : अटल फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला राष्ट्रीय अटल अवॉर्ड 2025 तथा अटल भूषण पुरस्कार 2025 समारोह आज 19 सितंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय में भव्य रूप से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुंबई के कदम कृष्णा मेडिकल सहायता कक्ष के संस्थापक कृष्णा कदम को “अटल भूषण पुरस्कार” प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह जानकारी अटल फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा अपर्णा सिंह ने दी। बता दें कि कृष्णा कदम ने वर्ष 2019 में कदम कृष्णा मेडिकल सहायता कक्ष की स्थापना की थी। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को तुरंत शहरों में चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराना था।
उन्होंने व्हॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से हजारों सदस्य, डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, साथ ही सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा। इस नेटवर्क के जरिए ज़रूरतमंद मरीजों तक समय पर मदद पहुंचाई जाती है।
उनके इस अभियान से दिव्यांग, मूक-बधिर और विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों को भी नियमित मदद मिलती रहती है। समाज के हर वर्ग के ज़रूरतमंदों के लिए निरंतर काम कर रहे कृष्णा कदम के चिकित्सकीय-सामाजिक योगदान की सराहना अब तक कई संस्थाओं द्वारा की जा चुकी है।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।