मसौली शरीफ बाराबंकी : आस्ताना ए फलक खानकाह ए आलिया क़ादरिया रज़्ज़ाकिया इसमाईलिया मसौली शरीफ से सालाना मशाएख़ ए मसौली कांफ्रेंस का पोस्टर जारी कर दिया गया है
ये ऐतिहासिक व रूहानी कान्फ्रेंस 7, 8, 9 नवम्बर 2025,बरोज़ जुमा सनीचर इतवार खानकाह ए आलिया क़ादरिया रज़्ज़ाकिया इसमाईलिया मसौली शरीफ ज़िला बाराबंकी में मुअनकि़द होगी
इस तीन रोज़ा मशाएख़ ए मसौली कांफ्रेंस के जुमला प्रोग्राम वारिस ए जुब्बा ए मौला ए कायनात जानशीन ए सरकार ए मसौली शहज़ादा ए मौला ए कायनात हज़रत अल्लामा अलहाज सरकार गुलज़ार ए मिल्लत मद्दा जिल्लहुल आली सज्जादा नशीन खानकाह ए आलिया इसमाईलिया बानी व सरबराह ए आला अलजामियतुल इसमाईलिया मसौली शरीफ की सरपरस्ती में होंगे
मशाएख़ ए मसौली कांफ्रेंस में मुल्क के कोने कोने से नामवर उलमा ए किराम मशाएख़ ए इज़ाम शोरा ए किराम और इस्लामी स्कालर्स की शिरकत होगी इस कान्फ्रेंस का आगाज़ 7 , नवम्बर बरोज़ जुमा बाद नमाज़ ए मग़रिब परचम कुशाई से होगा
बाद नमाज़ ए इशा नअत व मनक़बत व बादहु कुल शरीफ हुज़ूर सरकार ए बांसा रज़ी अल्लाहु तआला अन्हु पीर व मुरशिद हुज़ूर सरकार ए मसौली रज़ी अल्लाहु तआला अन्हु 8, नवम्बर बरोज़ सनीचर बाद नमाज़ ए फजर कुरान ख्वानी व हल्क़ा ए ज़िक्र व अज़कार बाद नमाज़ जुहर जुलूस चादर गागर खानकाह ए इसमाईलिया से चल कर ब रिवायत साबिका नअत व मनाक़िब गश्त करते हुए
मज़ार ए अक़दस पर पेश होगी बाद नमाज़ ए ज़ुहर हल्क़ा ए ज़िक्र व अज़कार व शजरा ख्वानी व गुल पोशी आस्ताना ए फलक बाद नमाज़ ए मग़रिब 282 वां कुल शरीफ हुज़ूर सय्यदना आली नसब सरकार ए मसौली रज़ी अल्लाहु तआला अन्हु बाद नमाज़ ए इशा सरकार ए मसौली कान्फ्रेंस 9, नवम्बर बरोज़ इतवार बाद नमाज़ ए फजर कुरान ख्वानी बाद नमाज़ ए जुहर खतमें बुख़ारी शरीफ बाद नमाज़ ए मग़रिब ज़ियारत तबर्रुकात शरीफा बाद नमाज़ ए इशा मशाएख़ ए मसौली कान्फ्रेंस व दस्तार ए इल्म व फज़्ल इफ्ता हिफ्ज़ व किरअत इस अज़ीम रुहानी व इल्मी कान्फ्रेंस में मुल्क भर से उलमा व मशाएख़ की शिरकत इंतजामिया के मुताबिक़ ये अज़ीम रुहानी इरफानी इल्मी कान्फ्रेंस मुसलमानों के लिए बरकतों व रहमतों का समन्दर साबित होगी हुज़ूर साहिब ए सज्जादा खानकाह ए इसमाईलिया व इंतजामिया न अहले सुन्नत व जमाअत से अपील की है
कि बड़ी तादाद में शिरकत कर के बारगाह ए मशाएख़ ए मसौली से फियूज़ व बरकात हासिल करे 7, 8, 9, नवम्बर चलो मसौली शरीफ

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।