सीतापुर : इस्लामी साल के चौथे माह रबीउल्स्सानी की ग्यारहवीं तारीख को हज़रत सैयदना शेख अब्दुल क़ादिर जीलानी रहमतुल्लाह अलैह जिनका सुप्रसिद्ध नाम बड़े पीर साहब है की याद में ग्यारहवीं शरीफ़ का आयोजन पूरे आदर और अकीदत के साथ किया गया।
इस अवसर पर पूरे कस्बे में दिनभर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। दोपहर दो बजे मौलाना तौक़ीर अत्तारी की अगुवाई में जुलूस-ए-गौसिया नई बाज़ार स्थित दरगाह हज़रत हाफ़िज़ मुन्ना शाह से निकाला गया।
जुलूस में सैकड़ों अकीदतमंद शामिल हुए। इस दौरान एसएचओ अनिल कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार समेत पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। शाम पांच बजे दरगाह हज़रत बड़े मखदूम साहब में सज्जादा नशीन शोएब मियां की सरपरस्ती में जलसे का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत हाफ़िज़ अरसलान हसनी द्वारा तिलावते कुरआन पाक से हुई और कारी हसन साकिब उस्मानी ने दुआ कराई। मुख्य वक्ता कारी इस्लाम आरफी ने अपने संबोधन में कहा जब तक हम बड़े पीर साहब की शिक्षाओं को अपनी ज़िंदगी में नहीं उतारेंगे, तब तक असली सफलता हासिल नहीं कर सकते।
उन्होंने हमेशा सच्चाई, इंसानियत और तालीम पर ज़ोर दिया। हमें अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर अच्छा नागरिक बनाना चाहिए। इस अवसर पर सैय्यद ज़िया अलवी, इमरान सिद्दीकी, टीटू खान, शाहिद मोल्हे, सिराजुल हसन, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद समर, अतीक अहमद, हाजी सैय्यद इश्तियाक अली वारसी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इसके बाद दरगाह हज़रत छोटे मखदूम साहब में सज्जादा नशीन सैय्यद मदनी मियां की सरपरस्ती में जलसा आयोजित किया गया। इसमें मौलाना असलम ने बड़े पीर साहब की शिक्षाओं और उनके जीवन से मिलने वाले सबक पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कारी इस्लाम आरफी ने यहां भी शिक्षा और सच्चाई पर बल देते हुए कहा कहा हम बड़े पीर साहब के बताए रास्ते पर चलकर न केवल अच्छे इंसान बन सकते हैं बल्कि एक बेहतर समाज का निर्माण भी कर सकते हैं।
इस मौके पर सैय्यद फरमान मियां चिश्ती, सैय्यद रेहान रिज़वी, सैय्यद ताज मियां, सैय्यद कामरान रिज़वी, सैय्यद फैज़ान मियां, हाफ़िज़ काज़ी निज़ामुद्दीन अहमद खुसरो, जामी मियां, सैय्यद तौहीद रिज़वी, हाजी सैय्यद इश्तियाक अली वारसी, अरशद खान, मोईन अहमद और मोहम्मद जुनेद सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
दरगाह हज़रत हाफ़िज़ असलम मियां के सज्जादा नशीन हाजी सैय्यद फुरकान मियां हाशमी ने अपने संदेश में कहा कि अगर हम बड़े पीर साहब की तालीम और उनके आदर्शों को सच्चे मन से अपनाएं, तो न केवल एक नेक इंसान बन सकते हैं बल्कि एक आदर्श समाज की रचना भी संभव है।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।