प्रयागराज : 13अक्टूबर 2025 सोमवार को खानपुर डांडी ग्राम में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए राजेश कुमार सिंह, प्रभारी आई.आर.डी.पी कोरडेट ने बताया की इफको देश के किसानों के विकास के लिए निरंतर प्रयास रत है।
इसी क्रम में इफको के नैनो उर्वरक प्रयोग के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने सभी कृषकों से मृदा परीक्षण के आधार पर ही खेतों में उर्वरकों के प्रयोग की अपील की।
कारडेट Phulpur में खेतों की मिट्टी की जांच निःशुल्क की जाती है। इसके अतिरिक्त उन्होंने जैव उर्वरक व जैव अपघटक के प्रयोग की जानकारी दी।
उन्होंने अपील की कि किसान भाई अपने खेतों में पराली को जलाएं ना बल्कि जैव अप घटकों के प्रयोग से उसको खेत में ही सड़ा कर खाद बना दें।
इस अवसर पर उपस्थित कृषकों को दराती का निःशुल्क वितरण किया गया साथ ही जिन कृषकों ने अपने खेतों की मिट्टी के नमूने जांच के लिए दिए थे उनकी रिपोर्ट भी सभा में वितरित की गई।
सभा की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक श्री बी डी सिंह ने क्षेत्र में कृषि एवं कृषको के लिए IFFCO Cordet कारडेट द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की।
कृषक राम जनक पटेल ने धान की फसल में नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया के प्रयोग के अपने अनुभव साझा किये । कार्यक्रम मे रवि प्रताप सिंह, रणजीत सिंह, जगदीश नारायण मिश्र , महेंद्र यादव, यदुनाथ यादव , जगदंबा प्रसाद तिवारी, सूबेदार भारतया सहित भारी संख्या में कृषक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रभारी प्रशिक्षण मुकेश तिवारी ने खेती में पशुपालन को शामिल करने की अपील करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।