Search
Close this search box.

सीतापुर में नवागत डीएम ने किया विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण

सीतापुर में नवागत डीएम ने किया विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण

Share this post

सीतापुर : जनपद के जिलाधिकारी राजागणपति आर0 ने कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय, संयुक्त कार्यालय के विभिन्न पटलों एवं आंग्ल अभिलेखागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव, कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्य निष्पादन की गति तथा आमजन से संबंधित पत्रावलियों के निस्तारण की स्थिति की गहन समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पटलों पर अभिलेखों का संधारण सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए तथा प्रत्येक पत्रावली का निस्तारण निर्धारित समयसीमा के भीतर किया जाए।

उन्होंने कहा कि जनसामान्य को अनावश्यक रूप से इधर-उधर न भटकना पड़े, इसके लिए कर्मचारियों को तत्परता व संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कुछ पटलों पर अभिलेखों के रख-रखाव में शिथिलता पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया और संबंधित कर्मचारियों को सुधार हेतु चेतावनी दी।

सीतापुर में नवागत डीएम ने किया विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण

उन्होंने यह भी कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यालयों में कार्य संस्कृति में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व लाया जाए। अंत में जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिए कि प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट तैयार कर समय पर प्रस्तुत की जाए तथा नागरिकों की समस्याओं के समाधान को supreme प्राथमिकता दी जाए।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]