Search
Close this search box.

बाबा साहब आंबेडकर के अनुयायियों की मांग हुई मंजूर

बाबा साहब आंबेडकर के अनुयायियों की मांग हुई मंजूर

Share this post

मुंबई : डॉ भीमराव बाबा साहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मुंबई में पानी की किल्लत को रोकने के लिए बाबा साहब आंबेडकर के अनुयायियों ने मनपा अधिकारियों के साथ बैठक ली थी और पानी कटौती रद्द करने की मांग की थी जिसे मंजूर कर लिया गया है

अब पानी कटौती नहीं होगी 14 विभागों में बुधवार, 3 दिसम्बर 2025 को सुबह 10 बजे से गुरुवार, 4 दिसम्बर 2025 को सुबह 10 बजे तक प्रस्तावित 15% जल कटौती रद्द कर दी गई है

भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मुंबई आने वाले अनुयायियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसकी विशेष सावधानी भांडुप जलशुद्धीकरण केंद्र को जल आपूर्ति करने वाली जलवाहिनी को बदलने का कार्य प्रस्तावित था।

इसी कारण बुधवार, 3 दिसम्बर 2025 को सुबह 10 बजे से गुरुवार, 4 दिसम्बर 2025 को सुबह 10 बजे तक कुल 14 प्रशासनिक विभागों में जलापूर्ति में 15 प्रतिशत कटौती किए जाने की योजना बनाई गई थी।

किन्तु, भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लाखों अनुयायी मुंबई महानगर में आगमन करते हैं। उनकी असुविधा को ध्यान में रखते हुए, यह 15 प्रतिशत जल कटौती रद्द की जा रही है।

तानसा धरण से भांडुप जलशुद्धीकरण केंद्र को जल उपलब्ध कराने वाली 2750 मिमी व्यास की तानसा जलवाहिनी को बदलने का कार्य बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा नियोजित है।

पुरानी जलवाहिनी को हटाकर नई जलवाहिनी बिछाने संबंधित कुछ कार्य प्रस्तावित हैं, जिनके लिए लगभग 24 घंटे का समय आवश्यक है। इस कार्य के कारण भांडुप जलशुद्धीकरण केंद्र को होने वाली जल आपूर्ति में लगभग 15 प्रतिशत की कमी आनी थी।

बाबा साहब आंबेडकर के अनुयायियों की मांग हुई मंजूर

मालूम हो कि पानी कटौती रद्द करने की मांग को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए के महासचिव संजय रमेश भालेराव ने मनपा अधिकारियों की बैठक में प्राथमिकता से उठाया था

तथा व्यक्तिगत तौर पर मनपा आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा था जिसका संज्ञान लेते हुए पानी कटौती रद्द कर ने का निर्णय मनपा ने लिया क्योंकि इसका असर मुंबई शहर के ए, सी, डी, जी दक्षिण, जी उत्तर विभाग; पश्चिम उपनगर के एच पूर्व, एच पश्चिम, के पश्चिम, पी दक्षिण, पी उत्तर, आर दक्षिण, आर मध्य तथा पूर्व उपनगर के एल और एस विभाग—कुल 14 प्रशासनिक विभागों—की जलापूर्ति पर पड़ने वाला था।

इसी कारण 3 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 4 दिसम्बर को सुबह 10 बजे तक 15 प्रतिशत जल कटौती किए जाने की घोषणा की गई थी। किन्तु, भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रतिवर्ष लाखों अनुयायी मुंबई आते हैं।

उनकी असुविधा को देखते हुए 15 प्रतिशत जल कटौती रद्द की जाती है, यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका प्रशासन द्वारा दी जा रही है।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]