कसया कुशीनगर : बुद्ध स्थली कुशीनगर स्थित होटल पथिक निवास में सोमवार को ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन राष्ट्रीय नेतृत्व व स्थानीय पदाधिकारीयो के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई,जिसमें संगठन के विस्तार हेतु विस्तृत चर्चा किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजेश राय ने धर्म और राष्ट्र हित में ब्रह्मर्षि समाज की सहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि आज अनेकों संगठनों के द्वारा जातीय मतभेद पैदा कर सनातन को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है जिसपर रोक लगाने हेतु सामाजिक समरसता आवश्यक है।
उन्होंने आगे कहा कि यह जरूरी है कि हम सभी वर्ग को एकजुट करने हेतु मुहिम चलाएं जिससे सनातन और राष्ट्रहित की भावना जागृत हो।
समाजशास्त्री डॉ.अभय कुमार राय ने भी अपने सम्बोधन में समाज हित में सर्वाधिक योगदान देने वालों में भूमिहार की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चाहें मुगल काल से लेकर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जंग छेड़ने में भी हमारे समाज के लोगों ने अग्रणी भूमिका निभाई समाज के हर वर्ग के लोगों ने अपना समर्थन दिया ।
लेकिन आज किन कारणों से समाज बिखरता चला जा रहा है इसपर भी मुखर होना पड़ेगा। डॉ राय के द्वारा सामाजिक उत्थान हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए गए।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश राय,कार्यकारी अध्यक्ष के एन राय, महासचिव जितेन्द्र राय, सचिव दुर्गेश राय, महामंत्री अखिलेश राय, प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश राय, संरक्षक बबलू राय (प्रबंधक विद्यावती देवी पी जी कॉलेज तमकुही), जिलाध्यक्ष अविनाश राय, समाज शास्त्री डॉ.अभय कुमार राय,ब्लॉक अध्यक्ष तमकुही राजेश राय, महामंत्री राजेश राय, अध्यक्ष सेवरही मनीष राय, आदि उपस्थित रहे, जितेन्द्र राय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुद्ध की प्रतिमा देकर स्वागत किया, ।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।



