Search
Close this search box.

बीमार व्यवस्था का शिकार है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुढ़ा

बीमार व्यवस्था का शिकार है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुढ़ा

Share this post

नसीराबाद रायबरेली : जिले का स्वास्थ्य विभाग खुद इतना बीमार है कि वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था भी ठीक से नहीं कर पा रहा है।

छतोह ब्लॉक में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पंचायत कुढ़ा में है जिसकी स्थापना पूर्व राज्यमंत्री स्व. दल बहादुर कोरी के कार्यकाल में लगभग 20 साल पहले की गई थी। बेहद शर्मनाक बात यह है

कि इतने लंबे अंतराल के बाद भी यहां कोई डॉक्टर तैनात नहीं है। खून पेशाब की जाँच जैसी साधारण सुविधाएं भी यहां उपलब्ध नहीं हैं। पैथोलॉजी का  अभाव होना कोढ़ में खाज का काम कर रहा है।

एक फार्मासिस्ट और एल टी के भरोसे चलाया जा रहा यह अस्पताल सफेद हाथी सिद्ध हो रहा है। कुल मिलाकर जनता को अब भी चिकित्सा के लिए लगभग 15 किमी दूर नसीराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है जिसका रास्ता बेहद खराब है।

बीमार व्यवस्था का शिकार है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुढ़ा

बरसात में वहां तक पहुंच पाना टेढ़ी खीर है। पूर्व प्रधान राजेंद्र बहादुर सिंह,जियालाल, अरविन्द बहादुर सिंह, विवेक कुमार पांडेय, भानु प्रताप तिवारी,नन्द लाल पासी आदि क्षेत्रीय लोगों ने विधायक अशोक कुमार से इस अस्पताल में स्वीकृत पदों के सापेक्ष चिकित्सकों सहित पर्याप्त स्टॉफ की तैनाती सुनिश्चित करने की माँग की है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद के प्रभारी अधीक्षक डॉ.आशीष कुमार का कहना है कि स्टाफ की कमी के बावजूद पीएचसी कुढ़ा का संचालन भी किया जा रहा है।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]