कुशीनगर : हाटा कोतवाली क्षेत्र में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलती बाइक में अचानक भीषण आग लग गई। घटना के चलते हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
गनीमत रही कि बाइक चालक ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना हाटा नगर पालिका क्षेत्र स्थित राधा पैलेस के सामने हुई।
यामाहा एजेंसी में कार्यरत रिंटू मद्धेशिया अपनी बाइक की जांच के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बाइक के इंजन से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग की लपटें तेज हो गईं।

आग लगते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




