पटहेरवा कुशीनगर : ग्रापए तहसील इकाई तमकुहीराज की बैठक जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ पांडेय की अध्यक्षता में सगुन मैरेज हाल में रविवार को सम्पन्न हुई।
बैठक में तहसील इकाई का पुनर्गठन किया गया। ग्रापए के जिला महासचिव अमरनाथ पांडेय एवं जिला उपाध्यक्ष डा फैजूलहक की देखरेख में चुनाव की कार्रवाई शुरू की गई जिसमें सर्व सम्मति से राजकुमार चौबे को पुनः तहसील अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
जिला महासचिव अमरनाथ पांडेय ने औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान बेहतर प्रदर्शन के बदौलत पत्रकारों ने राजकुमार चौबे को दुसरी बार अध्यक्ष बनाया।
नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने कहा कि ग्रापए को मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने इस जीत का सारा श्रेय संगठन के सभी सदस्यों को दिया। मंडलीय मंत्री अजय सिंह ने नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे को बधाई देते हुए कहा कि श्री चौबे के नेतृत्व में पत्रकार हितों की रक्षा होगी।
तहसील महामंत्री अंजनी सिंह ने कहा कि तहसील इकाई तमकुहीराज,पत्रकार हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

इस अवसर पर कामाख्या नारायण मिश्र, मनोज मिश्रा, प्रमोद त्रिपाठी, कृष्णमुरारी पांडेय, धनंजय मिश्र, मृत्युंजय पांडेय, राजीव रंजन तिवारी, नितांत सिंह,रमेश चंद्र यादव, अजय शर्मा, अनिल चौरसिया, कृष्णा यादव, संजीव राय, अमित पांडेय, पंकज मिश्र, सलाउद्दीन, विजय गोड़, राजेश यादव, ब्रजेश बादल, लल्लन गुप्ता, ब्रजेश मिश्रा, अरविन्द पांडेय, कृष्णनंदन खरवार, सौरभ मिश्रा, अमलेश सिंह, वैभव तिवारी, अजीत मिश्रा, धन दयाल पांडेय, हरिकेश प्रसाद, रजनीकांत चतुर्वेदी, आदि रहे।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




